⚡लापरवाह सर्विस स्टारबक्स को पड़ी भारी, कोर्ट ने लगाया ₹434 करोड़ का जुर्माना
By Shivaji Mishra
अमेरिका की दिग्गज कॉफी कंपनी स्टारबक्स को बड़ी कानूनी हार का सामना करना पड़ा है. कैलिफोर्निया के एक डिलीवरी ड्राइवर पर गर्म कॉफी गिरने के मामले में कंपनी को 50 मिलियन डॉलर (करीब 434.78 करोड़ रुपये) का मुआवजा देने का नोटिस मिला है.