
Viral Video: बच्चों का स्वभाव काफी शरारती होता है, चाहे ये बच्चे इंसान के हो या फिर जानवर के. जब बात शरारत की आती है तो दोनों एक जैसी हरकतें करते हैं. अपनी शरारत और मस्ती से कई बार ये बच्चे अपने माता-पिता को परेशान कर देते हैं तो कई बार इनकी अटखेलियों से माता-पिता बुरी तरह से घबरा जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर यकीनन आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. इस वीडियो में आराम फरमा रही मां शेरनी (Lioness) और पिता शेर (Lion) को नन्हा बच्चा (Lion Cubs) बुरी तरह से डरा देता है, बच्चे की इस हरकत पर दोनों का रिएक्शन देखने लायक होता है.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- शेर के बच्चे ने माता-पिता को डरा दिया. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 229k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: बब्बर शेर के सिर पर सवार दिखा नन्हा सिंबा, दिल जीत लेगा पिता और बच्चे का यह अद्भुत बंधन (Watch Viral Video)
नन्हे शेर ने माता-पिता को बुरी तरह से डराया
Lion cub scares parents 😂😂 pic.twitter.com/3VejaGRWdk
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) March 15, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मां शेरनी और पिता शेर लेटकर आराम फरमा रहे हैं, जबकि नन्हा शेर यहां-वहां टहल रहा है. इसी दौरान बच्चे को शरारत सूझती है और वो दबे पांव अपने माता-पिता की तरफ बढ़ने लगता है, फिर उनके पास पहुंचकर उन्हें बुरी तरह से डरा देता है. बच्चे की हरकत से शेर और शेरनी बुरी तरह से घबराकर उठ जाते हैं और उनका रिएक्शन देखने लायक होता है.