VIDEO: भगवान शिव के वेशभूषा में ताजमहल पहुंचे बाबा, एएसआई और सीआईएसएफ ने त्रिशूल, डमरू को किया जमा, सुरक्षा रक्षकों के साथ कराया गया दीदार
Credit-(X,@bstvlive)

आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा के ताजमहल को देखने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में देश विदेश से पर्यटक पहुंचते है. लेकिन शनिवार को एक ऐसे पर्यटक ताजमहल देखने पहुंचे, जिसको देखकर हर कोई हैरान रह गया. ये पर्यटक भगवान शिव की वेशभूषा में ताजमहल देखने पहुंचे थे. इनके हाथों में त्रिशूल और डमरू भी मौजूद था. इसके बाद एएसआई और सीआईएसएफ ने इन्हें जाने नहीं दिया, आख़िरकार इनका सारा सामान रखवाकर इनके साथ सुरक्षा रक्षकों को भेजकर इन्हें ताजमहल दिखाया गया.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Ganga Jal On Tajmahal: दो युवकों ने ताजमहल के मकबरे में पहुंचकर गंगाजल चढ़ाया, सीआईएसएफ ने दोनों को किया गिरफ्तार-Video

भगवान शिव का भेष धारण कर ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटक

मध्य प्रदेश के नर्मदा घाट से पहुंचे थे पर्यटक

भगवान शिव के भेष में पहुंचे पर्यटक ने अपना नाम आदिदेव बताया. उन्होंने बताया की वे मध्य प्रदेश के नर्मदा घाट से यहां आएं है. उन्होंने कहा कि पहले मुझे अंदर प्रवेश नहीं दे रहे थे. सुरक्षा रक्षकों ने कहा कि आप सनातनी भेष में नही जा सकते.अगर आप सामान्य इंसान रहते तो आप अंदर जा सकते थे. उन्होंने कहा की मुझसे उनकी काफी बहस हुई और इसके बाद मुझे त्रिशूल और डमरू रखवा लिया गया और मुझे पूछा जा रहा था कि आप अंदर क्यों जाना चाहते है.

पहले भी ताजमहल में घुसने के मामले आएं है सामने

भगवान शिव के वेशभूषा में पहुंचे पर्यटक बाबा ने कहा की सच एक दिन सभी के सामने आएगा. बता दें की इससे पहले भी ताजमहल में घुसकर जलाभिषेक की घटनाएं सामने आई है. जिसके चलते और सुरक्षा के चलते बाबा से सभी सामान रखवा लिया गया.