CBSE 10th Board Exam New Rules: अब साल में दो बार होगी सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा, 2026 से लागू होगा नया नियम; पढ़ें पूरी जानकारी
Photo- X/@cbseindia29

CBSE 10th Board Exam New Rules: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को 10वीं बोर्ड परीक्षा साल में दो बार कराने के मसौदा नियमों को मंजूरी दे दी है. यह नया सिस्टम 2026 से लागू होगा. अब यह मसौदा सार्वजनिक किया जाएगा और लोग 9 मार्च तक इस पर अपनी राय दे सकेंगे. इसके बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा. मसौदा नियमों के मुताबिक, पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च के बीच होगी, जबकि दूसरी परीक्षा 5 मई से 20 मई तक होगी. हालांकि, दोनों परीक्षाएं पूरे सिलेबस पर आधारित होंगी.

एक अहम बदलाव यह भी किया गया है कि प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन (इंटरनल असेसमेंट) पूरे साल में सिर्फ एक बार होगा. परीक्षा के लिए छात्रों को जो केंद्र (सेंटर) पहली परीक्षा में मिलेगा, वही केंद्र दूसरी परीक्षा में भी रहेगा.

ये भी पढें: CBSE New Rule: साल में 2 बार हो सकती है सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा, नए नियम बनाने की तैयारी में बोर्ड

पूरक परीक्षा का विकल्प नहीं

बोर्ड के अनुसार, अब अलग से पूरक परीक्षा (सप्लीमेंट्री एग्जाम) नहीं होगी. बल्कि, दोनों परीक्षाएं पूरक परीक्षा के रूप में काम करेंगी. इसका मतलब यह है कि छात्र दूसरी परीक्षा में शामिल होकर अपने अंकों को सुधार सकते हैं.

बढ़ेगी परीक्षा फीस

सीबीएसई बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, “छात्रों को आवेदन करते समय दोनों परीक्षाओं की फीस एक साथ देनी होगी. परीक्षा शुल्क बढ़ाया जाएगा.”

छात्रों पर क्या असर होगा?

सरकार का कहना है कि यह बदलाव छात्रों के परीक्षा के तनाव को कम करने और उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने का मौका देने के लिए किया जा रहा है. नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत यह कदम लचीलापन (फ्लेक्सिबिलिटी) बढ़ाने के लिए उठाया गया है.

इसके अलावा, सीबीएसई 2026-27 से अपने विदेशी स्कूलों के लिए एक वैश्विक पाठ्यक्रम (ग्लोबल करिकुलम) भी शुरू करने की योजना बना रहा है. इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शिक्षा प्रणाली को मजबूत किया जाएगा.