कोरोना संकट के बीच CBSE के छात्रों को बड़ी राहत, HRD मंत्रालय ने 9वीं से 12वीं क्लास तक के सिलेबस को 30 फीसदी किया कम
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में सभी स्कूल मार्च महीने से बंद हैं. ऐसे में स्कूल में पढ़ने वालों छात्रों की पढ़ाई काफी नुकसान हो रहा है. ऐसे में सीबीएसई (CBSE) के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के पढ़ाई के बोझ को कम करने को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Human Resource Development ) की तरफ से उनके सिलेबस को कम करने को लेकर फैसला लिया गया है. जिस फैसले के तहत सीबीएसई अकेडमिक ईयर 2020-2021 के लिए स्कूल के सिलेबस को 30 फीसदी कम कर दिया गया है.

सीबीएसई छात्रों के सिलेबस को कम करने को लेकर लिए गए फैसले की जानकारी खुद मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी है. पोखरियाल ने लिखा कि "देश और दुनिया में पनपे हालातों के मद्देनजर CBSE के पाठ्यक्रम को संशोधित करने और कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए कोर्स के दबाव को कम करने की सलाह दी गई थी. यह भी पढ़े:  CBSE-ICSE Result 2020: सीबीएसई और आईसीएसई ने सुप्रीम कोर्ट से कहा-15 जुलाई तक जारी होंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट

कोरोना महामारी के चलते बंद स्कूलों को लेकर इसके पहले काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड ने 2020-21 सत्र के लिए ICSE व ISC बोर्ड परीक्षाओं के सिलेबस में 25 फीसदी की कटौती की है. छात्रों के सिलेबस को कम करने को लेकर बोर्ड की तरफ से कहा गया कि देश में फैले कोविड-19 महामारी के चलते स्कूल बंद होने की वजह से छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. बोर्ड की तरफ से यह जरूर कहा गया कि ऑनलाइन क्लासेस चल रही हैं. लेकिन जो पढ़ाई स्कूल जाने पर बच्चे कर पाते हैं वह नहीं कर पा रहे हैं.