CBSE-ICSE Result 2020: सीबीएसई और आईसीएसई ने सुप्रीम कोर्ट से कहा-15 जुलाई तक जारी होंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली. कोरोना संकट (Coronavirus Pandemic) के चलते सीबीएसई और आईसीएसई की कुछ परीक्षाएं रद्द हो गई थी. जिसके चलते पहले खबर थी कि यह परीक्षा जुलाई में होगी लेकिन गुरूवार को इसे खारिज कर दिया गया. इसी बीच सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) और आईसीएसई (Indian Certificate of Secondary Education) की परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई.इस दौरान CBSE और ICSE बोर्ड ने देश की सबसे बड़ी अदालत में कहा कि 10वीं और 12वीं क्लास (Class 10th And 12th Board Exams) के नतीजे 15 जुलाई तक जारी किये जाएंगे.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को 10वीं और 12वीं क्लास की बची हुई परीक्षा को रद्द करने के हेतु नोटिफिकेशन जारी करने की अनुमति दे दी है.इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को कैंसिल हुई परीक्षाओं के लिए छात्रों को मार्क्स देने की मूल्यांकन योजना पर आगे बढ़ने के लिए कहा है. यह भी पढ़ें-CBSE Board Exams 2020: सीबीएसई ने रद्द की 1 से 15 जुलाई तक होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने SC को दी जानकारी

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि  10वीं और 12वीं  की परीक्षा के लिए जिन छात्रों ने तीन पेपर दिए हैं. उन्हें बचे विषयों के लिए औसत के अंक मिलेंगे. जबकि जिन छात्रों ने 1 या 2 पेपर की परीक्षा दी है उनके नतीजे बोर्ड के प्रदर्शन और प्रैक्टिकल के आधार पर मिलेंगे.