CBSE Board Exams 2020: सीबीएसई ने रद्द की 1 से 15 जुलाई तक होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने SC को दी जानकारी
फाइल फोटो (Photo Credits: cbse.nic.in)

CBSE Board Exams 2020: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) यानी सीबीएसई (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं (Class 10th And 12th Board Exams) को रद्द करने का फैसला किया है. सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं का आयोजन 1 जुलाई से 15 जुलाई तक किया जाना था, लेकिन बोर्ड ने इसे कैंसिल करने का फैसला किया है. दरअसल, सीबीएसई के बचे हुए बोर्ड एग्जाम को कराने की याचिका पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं की 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि कोरोना संकट के मद्देनजर महाराष्ट्र, दिल्ली और ओडिशा ने परीक्षा कराने में असमर्थता जाहिर करते हुए हलफनामा दिया है.

केंद्र सरकार ने कहा कि कोरोना संकट के बीच जैसे ही स्थिति अनुकूल होगी कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. अन्य के लिए सीबीएसई पिछली तीन परीक्षाओं में प्राप्त अंकों को ध्यान में रखेगा. सुप्रीम कोर्ट में यह सुनवाई सीबीएसई के छात्रों के माता-पिता द्वारा दायर एक याचिका पर आधारित है, जिन्होंने कहा है कि इस महामारी की स्थिति में बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का मतलब छात्रों को कोविड-19 के खतरे में डालना है. यह भी पढ़ें: Karnataka SSLC Exam 2020: कोरोना संकट के बीच शुरू हुई एसएसएलसी परीक्षा, विद्यार्थियों को दिए गए मास्क और सैनिटाइजर, उनका तापमान भी किया गया चेक

देखें ट्वीट-

गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए अभी 29 विषयों के पेपर बाकी हैं. बात करें 12वीं की परीक्षा की तो देशभर में इसके 12 सब्जेक्ट के पेपर बचे हुए हैं, जबकि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में इन 12 सब्जेक्ट के अलावा 11 मेन सब्जेक्ट के पेपर बाकी हैं. उधर उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीबीएसई 10वीं के 6 पेपर अभी होने बाकी हैं. इस तरह से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को कुल 29 विषयों की परीक्षा देनी है, जिसका आयोजन 1 जुलाई से 15 जुलाई तक किया गया था, लेकिन फिलहाल के लिए इसे रद्द कर दिया गया है.