तिरुवनंतपुरम:- भारत के कई हिस्सों में पिछले कुछ महीनों से भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. जिसमें राजधानी दिल्ली, असम, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्य हैं. वहीं, इसी कड़ी में शुक्रवार को केरल (Kerala) के मलप्पुरम (Malappuram) में शुक्रवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए, भूकंप की तीव्रता 2.5 रही. वहीं किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के मुताबिक, भूकंप के झटकों को शाम के 7 बजकर 59 मिनट पर महसूस किए गए.
बता दें कि इससे पहले गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में 7 सितंबर रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक 1.7 से 3.3 तीव्रता वाले भूकंप के 19 झटके महसूस किए गए थे. भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसे ‘मानसून के कारण होने वाली भूकंपीय गतिविधि बताया था. जो दो-तीन महीने की भारी बारिश के बाद गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के कुछ इलाकों में अकसर देखी जाती है.
ANI का ट्वीट:-
Earthquake of magnitude 2.5 on the Richter scale & 10 km depth, hit Malappuram, Kerala at 7:59 pm today: National Centre for Seismology
— ANI (@ANI) December 11, 2020
वहीं, इसी महीने में 2 दिसंबर के दिन गाजियाबाद में बुधवार सुबह कम तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी. भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई. भूकंप तड़के चार बजकर पांच मिनट पर आया और यह धरती की सतह के पांच किलोमीटर की गहराई पर था.