Fact Check: क्या ऐश्वर्या के साथ कानूनी रूप से शादीशुदा होने के बावजूद, आरजेडी के तेजप्रताप यादव ने अपनी लॉन्गटाइम GF अनुष्का यादव से शादी कर ली; आखिर क्या है वायरल दावे की असली सच्चाई?
Photo- @erbmjha/X

Tej Pratap Yadav Anushka Yadav Marriage Video Viral: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर अनुष्का नाम की एक युवती के साथ उनकी कई तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से कानूनी तौर पर अलग होने से पहले ही अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव से शादी कर ली है. हालांकि, सच्चाई क्या है? इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने उन्हें 'गैरजिम्मेदार' करार देते हुए पार्टी से 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

लालू यादव ने 'एक्स' पर लिखा, ''निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के संघर्ष को कमजोर करता है. तेज प्रताप यादव का व्यवहार, उनकी सार्वजनिक गतिविधियाँ और गैर-जिम्मेदार रवैया हमारे पारिवारिक संस्कारों के खिलाफ है."

ये भी पढें: ‘हमें ये सब अच्छा नहीं लगता है…’, बड़े भाई तेज प्रताप को पार्टी से निकाले जाने पर तेजस्वी यादव

तेज प्रताप की गुपचुप कर दी दूसरी शादी?

'तेजू भैया तो एकदम छुपा रुस्तम निकले'

2 सालों से एक महिला के साथ रिलेशनशिप का दावा

तेज प्रताप ने क्या खुलासा किया था?

इससे पहले शनिवार, 24 मई को तेज प्रताप ने 'एक्स' पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, “मैं तेज प्रताप यादव हूं और इस तस्वीर में मेरे साथ जो लड़की दिख रही है उसका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों एक दूसरे को पिछले 12 सालों से जानते हैं और एक दूसरे से प्यार भी करते हैं. हम पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं. मैं यह बात आप सभी को बहुत दिनों से बताना चाह रहा था, लेकिन समझ नहीं पा रहा था कि कैसे कहूं.”

हालांकि, यह पोस्ट थोड़ी देर बाद डिलीट कर दी गई और बाद में तेज प्रताप यादव ने अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर सफाई दी. इस पोस्ट में लिखा गया, उन्होंने लिखा, "मेरा सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया है और मेरी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. मैं अपने शुभचिंतकों और समर्थकों से अपील करता हूं कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें."

क्या वाकई हुई दूसरी शादी?

तेज प्रताप यादव की शादी 2018 में ऐश्वर्या राय से हुई थी, जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती और चंद्रिका राय की बेटी हैं. शादी के कुछ ही महीनों बाद दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी और ऐश्वर्या अलग रहने लगीं. ऐश्वर्या ने तेज प्रताप पर घरेलू हिंसा, नशा और यहां तक कि क्रॉस ड्रेसिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.

बताया जा रहा है कि अनुष्का पटना निवासी मनोज यादव की बेटी हैं और उनके भाई आकाश यादव कभी RJD से जुड़े थे. तेज प्रताप और आकाश यादव की दोस्ती काफी पुरानी मानी जाती है.