पालघर,महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के पालघर जिले के केलवा इलाके स्थित एक रिसॉर्ट में प्रेमी के साथ आई 27 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.प्रारंभिक जांच के अनुसार, महिला की मौत चिकन खाते समय दम घुटने की वजह से हुई बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस ने अकस्मात मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अब जांच किसी भी संभावित साजिश या लापरवाही की दिशा में भी की जा रही है.
अगर ये घटना चिकन खाने के कारण और वह गले में फंसने के कारण हुई है. तो इससे पहले भी कई जगहों से इस तरह की घटनाएं सामने आई है. ये भी पढ़े:Hyderabad: गले में चिकन का टुकड़ा फंसने से शख्स की हुई मौत! सांस लेने में हुई परेशानी, फिर पलभर में निकल गए प्राण
रिसॉर्ट में अचानक घटी यह भयावह घटना
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना 23 मई की रात की है, जब महिला अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक निजी रिसॉर्ट में ठहरी थी. दोनों रात को डिनर कर रहे थे, उसी दौरान महिला को अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला ने अपने गले को पकड़ते हुए इशारा किया और फिर अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी.बॉयफ्रेंड और रिसॉर्ट स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए महिला को नजदीकी केलवा हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पोस्टमॉर्टम से सामने आएगी असल वजह
केलवा पुलिस स्टेशन की निरीक्षक विजया गोस्वामी ने बताया,'महिला की मौत संभवत खाने के दौरान चिकन का टुकड़ा गले में फंसने से हुई है. फिलहाल हमने 'Accidental Death Report' (ADR) दर्ज की है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत की असली वजह साफ होगी.महिला के शव को सरकारी हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, और डॉक्टरों की एक टीम द्वारा रासायनिक विश्लेषण भी किया जा रहा है ताकि ज़हर या बाहरी दबाव जैसे पहलुओं की जांच की जा सके.
क्या यह सिर्फ हादसा था या कुछ और?
हालांकि शुरुआती संकेतों के आधार पर यह एक दुर्घटनावश मृत्यु प्रतीत हो रही है, लेकिन पुलिस ने सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू की है. महिला के प्रेमी से पूछताछ की जा रही है, और रिसॉर्ट में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस इस मामले को लेकर भी जांच कर रही है कि खाने में कुछ गड़बड़ी थी या नहीं,कहीं महिला की तबीयत पहले से तो खराब नहीं थी,प्रेमी के साथ उसके रिश्तों में कोई तनाव था,क्या यह एक सामान्य हादसा है या पूर्व-नियोजित कोई साजिश.













QuickLY