Viral Video: आराम से सो रहा था शख्स तभी उसके सिरहाने आकर बैठ गया विशालकाय किंग कोबरा, फिर जो हुआ…
शख्स के सिरहाने आ बैठा किंग कोबरा सांप (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: जरा सोचिए आप अपने कमरे में बिस्तर पर लेटकर आराम से सो रहे हों, लेकिन जब आप गहरी नींद में हों और अचानक से आपके सिरहाने आकर किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) बैठ जाए तो फिर क्या होगा? जाहिर सी बात है या तो सांप (Snake) काट लेगा या फिर आपने अपने सिरहाने नागराज को देख लिया तो डर के मारे आपकी सिट्टी पिट्टी गुल हो जाएगी. किंग कोबरा से डरना स्वाभाविक है, क्योंकि इसे दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक माना जाता है जो पल भर में किसी का भी काम तमाम कर सकता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कमरे में सो रहे शख्स के सिरहाने एक किंग कोबरा सांप आकर बैठ जाता है, फिर जो होता है उसे आप खुद ही देख लीजिए.

इस वीडियो को insidehistory नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है. इस पर लोग अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- मेरा दिल धड़कना बंद हो चुका है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- भाई ये क्या कर रहा है तू. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- मौत सिर पर खड़ी है और भाईसाहब वीडियो बनाने में व्यस्त हैं. यह भी पढ़ें: Cobra Attack Viral Video: जहरीले किंग कोबरा के साथ आंखे लड़ा रहा था शख्स, अगले ही पल नागराज ने दे दी ऐसी सजा

सो रहे शख्स के सिरहाने आ बैठा किंग कोबरा सांप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Inside History (@insidehistory)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स आराम से अपने कमरे में सो रहा होता है, तभी अचानक से बिस्तर पर एक किंग कोबरा सांप रेंगते हुए पहुंच जाता है. इस स्थिति में डरने या चिल्लाने के बजाय शख्स अपना फोन उठाता है और इस नजारे को अपने कैमरे में कैद करने लगता है. शख्स बड़ी ही शांति से सांप का वीडियो बनाता रहता है, जो कि मौत बनकर उसके सिरहाने पर बैठा होता है. वीडियो उत्तराखंड का बताया जा रहा है, जो लोगों में सिहरन पैदा कर रहा है.