Taj Mahal Threat: उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित विश्व प्रसिद्ध ताजमहल को RDX से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी भरा ईमेल केरल से भेजा गया था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. जैसे ही यह मेल आगरा पर्यटन पुलिस को प्राप्त हुआ, तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. तीन घंटे चले सघन तलाशी अभियान के बाद राहत की बात यह रही कि कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
24 मई को मिला धमकी भरा मेल
पुलिस के अनुसार, ईमेल में दावा किया गया कि ताजमहल के अंदर विस्फोटक छिपाया गया है. इस सूचना के बाद ताजमहल की सुरक्षा में लगे CISF, ताज सुरक्षा पुलिस और बम निरोधक दस्ते को अलर्ट किया गया.येलो और रेड ज़ोन (500 मीटर की परिधि) में सघन तलाशी की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ. यह भी पढ़े: Rajasthan Collectorate Threat: राजस्थान के पाली कलेक्ट्रेट को RDX से उड़ाने की धमकी, हड़कंप के बीच परिसर को खाली कराया गया; VIDEO
साइबर सेल में दर्ज हुआ मुकदमा
ताज सुरक्षा पुलिस के एसीपी अरीब अहमद ने बताया कि धमकी भरा मेल मिलने के तुरंत बाद सभी संबंधित एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया, उन्होंने कहा कि आगरा साइबर सेल थाना में इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है,
केरल पुलिस की ली जा रही मदद
चूंकि यह मेल केरल से भेजा गया था, इसलिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने केरल पुलिस से भी संपर्क किया है। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.













QuickLY