VIDEO: शराब पीकर मारपीट करता था पति... पत्नी निकिता शर्मा ने मानव शर्मा पर लगाए गंभीर आरोप

आगरा: टेक्नोलॉजी कंपनी में कार्यरत मानव शर्मा की आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी निकिता शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है. मानव ने अपने सुसाइड वीडियो में पत्नी पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे, लेकिन अब निकिता ने अपने बचाव में चौंकाने वाले दावे किए हैं.

निकिता शर्मा ने क्या कहा?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में निकिता ने बताया कि मानव उनके चरित्र पर संदेह करता था और शराब पीकर झगड़ा करता था. उन्होंने कहा, "शादी के बाद कुछ भी गलत नहीं था, यह सब मेरा अतीत था. लेकिन वह शराब के नशे में हंगामा करता था और कई बार आत्महत्या की कोशिश कर चुका था. मैंने उसे तीन बार बचाया और आगरा लाया. उसने खुशी-खुशी मुझे मेरे घर छोड़ा था, लेकिन उसी रात यह सब कर लिया."

निकिता ने आगे आरोप लगाया कि मानव अक्सर उनके साथ मारपीट करता था. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने इसकी जानकारी मानव के माता-पिता को दी थी, तो उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें बताया कि मानव यह सब शराब की वजह से करता है. मैंने कहा कि आप में से किसी एक को यहां होना चाहिए, लेकिन उन्होंने इसे पति-पत्नी का मामला कहकर टाल दिया. वे दो दिन के लिए आए और फिर चले गए. मैंने उन्हें सबकुछ बताया था."

आत्महत्या से पहले मानव की बहन को दी थी चेतावनी

निकिता ने यह भी दावा किया कि मानव के आत्महत्या करने से कुछ समय पहले उन्होंने उसकी बहन को इस बारे में सतर्क किया था. लेकिन मानव की बहन ने जवाब दिया कि वह ऐसा कुछ नहीं करेगा. निकिता के अनुसार, जब मानव की मृत्यु हो गई तो उसके परिवार ने उन्हें घर में प्रवेश तक नहीं करने दिया.

क्या था मामला?

मानव शर्मा ने 24 फरवरी को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या से ठीक पहले उन्होंने करीब सात मिनट का एक भावुक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें वह रोते हुए समाज से पुरुषों के मुद्दों पर भी विचार करने की अपील कर रहे थे.

अपने वीडियो में मानव ने पत्नी पर प्रताड़ना और अवैध संबंधों के आरोप लगाए थे. उन्होंने माता-पिता से माफी मांगते हुए कहा था कि वह मजबूरी में यह कदम उठा रहे हैं.

पुलिस कार्रवाई और मुख्यमंत्री से गुहार

मानव के माता-पिता ने इस मामले में सदर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की थी, लेकिन कथित रूप से महाशिवरात्रि की व्यस्तता का हवाला देते हुए पुलिस ने शिकायत नहीं दर्ज की. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीएम पोर्टल के जरिए न्याय की अपील की. इसके बाद पुलिस ने व्हाट्सएप पर मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया.

गौरतलब है कि मानव शर्मा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में कार्यरत थे और उनकी शादी जनवरी 2023 में निकिता शर्मा से हुई थी. यह मामला अब कानूनी रूप ले चुका है और पुलिस इसकी गहन जांच कर रही है.