Karnataka Shocker: 15 साल की लड़की से रचाई शादी, नाबालिग पत्नी ने की जान से मारने की कोशिश; शिकायत पर पुलिस ने भी दिया धोखा!
@IndianBackchod

Karnataka Child Marriage Case: कर्नाटक के रायचूर जिले से एक हैरान करने वाली और पेचीदा घटना सामने आई है, जिसने पुलिस और लोगों दोनों को चौंका दिया है. एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया, लेकिन जांच के बाद अब वही पति खुद कानूनी पचड़े में फंस गया है. यह मामला रायचूर जिले के गुर्जापुरा बैराज का है, जहां एक युवक तातैया ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया कि उसने उसे नदी में धक्का देकर मारने की कोशिश की. तातैया का कहना है कि पत्नी ने फोटो खिंचवाने के बहाने उसे बैराज के किनारे ले जाकर अचानक नदी में धकेल दिया. गनीमत रही कि तातैया किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहा.

ये भी पढें: कर्नाटक के धर्मस्थल में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और हत्या का मामला उठा

नई नवेली दुल्हन ने मांगी सेल्फी, फिर पति को पुल से दिया धक्का (Old Video)

घटना का वीडियो भी हुआ था वायरल

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे मामला तूल पकड़ गया. हालांकि, इस मामले में नया मोड़ तब आया जब पुलिस जांच के दौरान यह पता चला कि तातैया की पत्नी नाबालिग है. उसकी उम्र केवल 15 साल 8 महीने है.

इसके बाद रायचूर महिला पुलिस ने तातैया, उसकी मां और सास के खिलाफ बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया. अब तीनों पर नाबालिग से विवाह कराने और इस अवैध विवाह में सहयोग देने का आरोप है.

दोनों के बीच तलाक की भी बात उठी

पुलिस का कहना है कि तातैया और उसकी पत्नी के रिश्ते शुरू से ही तनावपूर्ण थे. परिवार के अनुसार, शादी के कुछ ही समय बाद दोनों के बीच कहासुनी और विवाद शुरू हो गए थे. यहां तक कि लड़की ने तातैया को अपमानित भी किया था. इसके चलते दोनों के बीच तलाक की बात भी उठी और आपसी सहमति से दस्तावेजों पर हस्ताक्षर हो चुके थे.

राज्य बाल अधिकार आयोग के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी इस मामले में सक्रियता दिखाई और देवासुगुर के पंचायत विकास अधिकारी रविकुमार ने शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद बाल संरक्षण इकाई ने नाबालिग लड़की को कस्टडी में लिया और एक ऑब्जर्वेशन होम में भेज दिया गया.

बाल विवाह जैसे मुद्दे पर नई बहस

पुलिस सूत्रों का कहना है कि तातैया की पत्नी उसकी दूर की रिश्तेदार थी. शादी पारिवारिक सहमति से हुई थी, लेकिन अब यह एक गंभीर अपराध की शक्ल ले चुकी है.

फिलहाल रायचूर महिला पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. यह घटना स्थानीय समाज में चर्चा का विषय बनी हुई है और बाल विवाह जैसे गंभीर मुद्दे पर नई बहस को जन्म दे रही है.