Sikandar on Netflix: सलमान खान की 'सिकंदर' अब नेटफ्लिक्स के अंदर, एक्टर ने शेयर किया अनाउंसमेंट वीडियो (Watch Video)

Sikandar on Netflix: सलमान खान की एक्शन फिल्म 'सिकंदर' अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इस मौके पर सलमान ने खुद एक स्पेशल अनाउंसमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में सलमान खान एक लिफ्ट में नजर आते हैं, जहां एक लड़की भी उनके साथ होती है. कुछ गुंडे उस लड़की से छेड़छाड़ की कोशिश करते हैं, लेकिन तभी एंट्री होती है भाईजान की. सलमान खान अपनी जबरदस्त स्टाइल में गुंडों की धुलाई करते हैं और इसके बाद कैमरे की तरफ देखकर कहते हैं – “सिकंदर अब नेटफ्लिक्स के अंदर.” यह लाइन और अंदाज फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन अब इसे ओटीटी पर दूसरा मौका मिला है. सलमान खान के फैंस अब घर बैठे इस एक्शन फिल्म का मजा ले सकते हैं. फिल्म में दमदार एक्शन, इमोशन और ड्रामा का मिक्स है, जो सलमान के स्टाइल को पूरी तरह रिप्रेजेंट करता है.

देखें अनाउंसमेंट वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

नेटफ्लिक्स पर इसके रिलीज के साथ ही फैन्स दोबारा से सलमान के एक्शन को देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं. अब देखना यह होगा कि क्या 'सिकंदर' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना सिक्का चला पाएगी या नहीं. फिलहाल, अनाउंसमेंट वीडियो ने दर्शकों की दिलचस्पी जरूर बढ़ा दी है.