BJP Leader Amar Kishor Kashyap Obscene Video Viral: यूपी के गोंडा जिले से बीजेपी के लिए एक बार फिर मुश्किलें खड़ी होती नजर आ रही हैं. पार्टी के जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उर्फ ‘बम-बम’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल क्लिप में वह एक महिला के साथ अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो जिला बीजेपी कार्यालय के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ था और अब 1 महीने 13 दिन बाद वायरल हुआ है. इस पूरे मामले में अमर किशोर की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है.
उनका कहना है कि यह वीडियो 12 अप्रैल का है. महिला कार्यकर्ता की तबीयत उस वक्त खराब हो गई थी और चक्कर आने पर उन्होंने उसे सहारा दिया था.
महिला कार्यकर्ता को 'CPR' देते दिखे BJP नेता अमर किशोर कश्यप
🚨 गोंडा : सोशल मीडिया पर BJP जिला अध्यक्ष का वीडियो वायरल 🚨
🎥 वीडियो में महिला संग आलिंगन मुद्रा में दिखे जिला अध्यक्ष
🕤 रात 9:30 बजे महिला को कार से लाया जिला अध्यक्ष
📹 जिला बीजेपी दफ्तर के सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें
⏳ वीडियो 1 महीने 13 दिन बाद सोशल मीडिया पर आया सामने… pic.twitter.com/p87EZAGseB
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 25, 2025
महिला कार्यकर्ता को गले लगा रहे BJP नेता
गोंडा के बीजेपी जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उर्फ बमबम का वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में वो पार्टी ऑफिस की सीढ़ियों पर महिला कार्यकर्ता को गले लगा रहे हैं. इस पर अमर किशोर का कहना है कि वो कार्यकर्ता की मदद कर रहे थे. #BJPLeaderViralVideo #ViralVideo #GondaViralVideo #Bambam pic.twitter.com/R8BPtbEflM
— UP Tak (@UPTakOfficial) May 25, 2025
बीजेपी नेता मनोहर लाल धाकड़ का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. अब पार्टी की प्रतिक्रिया और कार्रवाई का इंतजार है. हालांकि, ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से बीजेपी नेता मनोहर लाल धाकड़ का अश्लील वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे थे. यह वीडियो दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेसवे पर 13 मई 2025 की रात करीब 8 बजे का बताया जा रहा है.
BJP नेता कमल रघुवंशी का पुराना वीडियो वायरल
इसके अलावा मध्य प्रदेश के सिवनी मालवा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता कमल रघुवंशी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो कथित तौर पर 29 अप्रैल (मंगलवार) को आयोजित एक शादी समारोह का है, जिसमें कमल रघुवंशी एक महिला डांसर के साथ आपत्तिजनक हरकतें करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि डांसर स्टेज पर परफॉर्म कर रही है, तभी रघुवंशी स्टेज पर पहुंचकर उसे किस करने की कोशिश करते हैं और अभद्र व्यवहार करते हैं.
Disclaimer: यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. लेटेस्टली डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है और न ही किसी की छवि खराब करने का इरादा रखता है.













QuickLY