देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव आयोग ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी. इन सीटों पर 19 जून को वोटिंग होगी और 23 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे. ये उपचुनाव उन सीटों पर हो रहे हैं जो या तो किसी विधायक के इस्तीफे या दुखद निधन के कारण खाली हुई हैं.
किन सीटों पर होगा उपचुनाव?
- गुजरात की कादी विधानसभा सीट
- गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट
- केरल की नीलांबुर विधानसभा सीट
- पंजाब की लुधियाना उत्तर विधानसभा सीट
- पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट
प्रक्रिया और तारीखें
वोटिंग की तारीख: 19 जून 2025 (बुधवार)
मतगणना की तारीख: 23 जून 2025 (रविवार)
इस दौरान सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई हैं. उम्मीदवारों की सूची जल्दी ही जारी होने की उम्मीद है.
चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी के साथ उपचुनाव की तारीखें घोषित कर दी हैं. ये उपचुनाव इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इससे इन क्षेत्रों को फिर से अपना जनप्रतिनिधि मिलेगा जो उनकी आवाज विधानसभा तक पहुंचा सकेगा. अब देखना यह होगा कि इन सीटों पर जनता किस पार्टी और उम्मीदवार पर भरोसा जताती है.













QuickLY