क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक पहुंचने में सिर्फ 7 मिनट लगें? यह सपना जल्द ही हकीकत बनने वाला है! इंडिगो एयरलाइन्स की मालिक कंपनी, 'इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज', साल 2026 में भारत में एक नई इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सेवा शुरू करने की योजना बना रही है. इस सेवा से आप कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक सिर्फ 2,000 से 3,000 रुपये में पहुँच सकेंगे. इतना ही नहीं, ऐसी ही सेवाएँ मुंबई और बेंगलुरु में भी शुरू की जाएँगी.
कैसे काम करेगी यह सेवा?
इस सेवा के लिए 'आर्चर एविएशन' नामक कंपनी 200 विशेष विमान उपलब्ध कराएगी. ये विमान हेलीकॉप्टर जैसे दिखते हैं लेकिन इन्हें 'eVTOL' विमान कहा जाता है, जिसका मतलब है 'इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ़ एंड लैंडिंग'. यानी ये विमान सीधे ऊपर की ओर उड़ान भर सकते हैं और उतर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें लंबे रनवे की ज़रूरत नहीं होती. ये विमान हेलीकॉप्टर से ज़्यादा सुरक्षित और कम शोर वाले होते हैं. हर विमान में पायलट के अलावा चार यात्री बैठ सकते हैं.
कब शुरू होगी यह सेवा?
'आर्चर एविएशन' के संस्थापक और CEO, एडम गोल्डस्टीन के अनुसार, इस सेवा के लिए ज़रूरी अनुमतियाँ लेने की प्रक्रिया चल रही है. उम्मीद है कि 2026 तक यह सेवा भारत में शुरू हो जाएगी. इससे पहले, अगले साल इन विमानों का प्रदर्शन भारत में किया जा सकता है ताकि लोग इस नई तकनीक से परिचित हो सकें.
कितना समय लगेगा चार्ज होने में?
इन विमानों में छह बैटरी पैक होंगे जिन्हें पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 30-40 मिनट लगेंगे. खास बात यह है कि एक मिनट की चार्जिंग से विमान लगभग एक मिनट तक उड़ान भर सकता है.
भारत के लिए बड़ा कदम
यह सेवा भारत में परिवहन के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव ला सकती है. इससे न सिर्फ़ समय की बचत होगी बल्कि ट्रैफिक की समस्या से भी निजात मिलेगी. साथ ही, यह सेवा पर्यावरण के अनुकूल भी है क्योंकि ये विमान पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हैं और किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं फैलाते.
तो तैयार हो जाइए आसमान की सैर करने के लिए!
क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक पहुंचने में सिर्फ 7 मिनट लगें? यह सपना जल्द ही हकीकत बनने वाला है! इंडिगो एयरलाइन्स की मालिक कंपनी, 'इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज', साल 2026 में भारत में एक नई इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सेवा शुरू करने की योजना बना रही है. इस सेवा से आप कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक सिर्फ 2,000 से 3,000 रुपये में पहुँच सकेंगे. इतना ही नहीं, ऐसी ही सेवाएँ मुंबई और बेंगलुरु में भी शुरू की जाएँगी.
कैसे काम करेगी यह सेवा?
इस सेवा के लिए 'आर्चर एविएशन' नामक कंपनी 200 विशेष विमान उपलब्ध कराएगी. ये विमान हेलीकॉप्टर जैसे दिखते हैं लेकिन इन्हें 'eVTOL' विमान कहा जाता है, जिसका मतलब है 'इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ़ एंड लैंडिंग'. यानी ये विमान सीधे ऊपर की ओर उड़ान भर सकते हैं और उतर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें लंबे रनवे की ज़रूरत नहीं होती. ये विमान हेलीकॉप्टर से ज़्यादा सुरक्षित और कम शोर वाले होते हैं. हर विमान में पायलट के अलावा चार यात्री बैठ सकते हैं.
कब शुरू होगी यह सेवा?
'आर्चर एविएशन' के संस्थापक और CEO, एडम गोल्डस्टीन के अनुसार, इस सेवा के लिए ज़रूरी अनुमतियाँ लेने की प्रक्रिया चल रही है. उम्मीद है कि 2026 तक यह सेवा भारत में शुरू हो जाएगी. इससे पहले, अगले साल इन विमानों का प्रदर्शन भारत में किया जा सकता है ताकि लोग इस नई तकनीक से परिचित हो सकें.
कितना समय लगेगा चार्ज होने में?
इन विमानों में छह बैटरी पैक होंगे जिन्हें पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 30-40 मिनट लगेंगे. खास बात यह है कि एक मिनट की चार्जिंग से विमान लगभग एक मिनट तक उड़ान भर सकता है.
भारत के लिए बड़ा कदम
यह सेवा भारत में परिवहन के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव ला सकती है. इससे न सिर्फ़ समय की बचत होगी बल्कि ट्रैफिक की समस्या से भी निजात मिलेगी. साथ ही, यह सेवा पर्यावरण के अनुकूल भी है क्योंकि ये विमान पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हैं और किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं फैलाते.
तो तैयार हो जाइए आसमान की सैर करने के लिए!