
BRICS Summit 2025: ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में चल रहे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर खुलकर बात की और पाकिस्तान को लताड़ लगाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए साफ शब्दों में कहा कि आतंकवाद की निंदा 'सुविधा' के हिसाब से नहीं, सिद्धांत के आधार पर होनी चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई दोहरा रवैया नहीं होना चाहिए. आतंकवाद को धर्म, राष्ट्रीयता या किसी जातीयता से जोड़ना एक बड़ी भूल है और यह मानवता के खिलाफ धोखा है.
उन्होंने इशारों में पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर हम यह देखने लगें कि हमला किस देश में हुआ या किसके खिलाफ हुआ, तो हम मानवता से धोखा कर रहे हैं.
ये भी पढें: आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए: ब्रिक्स में प्रधानमंत्री मोदी
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
#WATCH | Brazil: Prime Minister Narendra Modi attends the 17th BRICS Summit in Rio de Janeiro.
(Video Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/1lF3zG8wFi
— ANI (@ANI) July 6, 2025
ब्रिक्स देशों ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की
ब्रिक्स के रियो घोषणापत्र में भी 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई. इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी. सभी ब्रिक्स देशों ने कहा कि आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और इसके खिलाफ मिलकर सख्त कदम उठाने होंगे.
भगवान बुद्ध और महात्मा गांधी की धरती है भारत: PM
प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से पूरी दुनिया को याद दिलाया कि भारत शांति का पक्षधर देश है, लेकिन आतंक के खिलाफ वह चुप नहीं बैठ सकता. उन्होंने कहा, “भारत भगवान बुद्ध और महात्मा गांधी की धरती है, जहां युद्ध और हिंसा की कोई जगह नहीं. लेकिन जब बात आत्म-सम्मान और नागरिकों की सुरक्षा की आती है, तो हम हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं.”
'आतंक के समर्थकों को कोई रियायत नहीं मिलनी चाहिए'
मोदी ने कहा कि आतंक के समर्थकों को कोई रियायत नहीं मिलनी चाहिए. जो देश आतंक को समर्थन देते हैं, उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेनकाब किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ सख्त प्रतिबंध लगाए जाने चाहिए. उनका ये बयान साफ तौर पर पाकिस्तान की ओर इशारा कर रहा था, जो बार-बार अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद आतंकी संगठनों को पनाह देता रहा है.
आतंक के खिलाफ हमारी लड़ाई पूरी मानवता की है: मोदी
पीएम ने दो टूक कहा कि आतंक के खिलाफ हमारी लड़ाई सिर्फ भारत की नहीं, पूरी मानवता की है. उन्होंने जोर देकर कहा, ''आतंकवाद की लड़ाई में दोहरा रवैया रखने वाले देशों को भी अब फैसला करना होगा. क्या वे मानवता के साथ हैं या आतंकियों के साथ?
पीएम ने शिखर सम्मेलन के लिए ब्रिक्स देशों को न्योता दिया
सम्मेलन के अंत में प्रधानमंत्री ने सभी ब्रिक्स देशों को अगले साल भारत में होने वाले शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया और आशा जताई कि सभी देश मिलकर शांति, विकास और समृद्धि की दिशा में साथ आगे बढ़ेंगे.