क्रोध को मन में पालना या अपने अंदर बनाए रखना हमारे लिए बुरा है. शायद इसी भावना को ध्यान में रखकर 7 जुलाई को मनाया जाने वाला वैश्विक क्षमा दिवस हम सभी के लिए खास है. वैश्विक क्षमा दिवस सभी से अपने मतभेदों को दूर कर और सामंजस्यपूर्ण दुनिया बनाने और नकारात्मकता को दूर करने का अनुरोध करता है.
...