Navi Mumbai Fire: नवी मुंबई के तुरभे में ट्रक पार्किंग एरिया में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर खाक; देखें VIDEO
(Photo Credits ANI)

Navi Mumbai Fire:  मुंबई से सटे नवी मुंबई के तुरभे क्षेत्र स्थित सेक्टर 20 ट्रक पार्किंग एरिया में आज भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, और आग बुझाने का प्रयास जारी है. दमकलकर्मी पूरी तरह से आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं. इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर अभी सामने नहीं आई है.

आग का वीडियो वायरल

आग लगने के तुरंत बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया (एक्स) पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कई गाड़ियों से तेज लपटें उठ रही हैं और आसपास का इलाका धुएं से घिर गया है. वीडियो में आग की भयावहता और दमकल कर्मियों की लगातार कोशिशें नजर आ रहीहैं. स्थानीय लोग भी घटना स्थल पर मौजूद हैं और स्थिति को देखकर दहशत में हैं. यह भी पढ़े: Navi Mumbai Fire: नवी मुंबई के ठाकुर पाड़ा इलाके में स्क्रैप यूनिट्स में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर ख़ाक! कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

गाजियाबाद में फैक्ट्री में लगी आग

इसी तरह, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी एक पेपर फैक्ट्री में आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं. आग के कारण पूरे इलाके में धुआं फैल गया है और फैक्ट्री में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. हालांकी आग कैसे लगी अभी तक वजहों का अब तक पता नहीं चल पाया हैं.