दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज और अन्य जरूरी खबरें एक साथ. राजनीति, खेल, व्यापार, विज्ञान और पर्यावरण से जुड़ीं आज की सारी अहम खबरें यहां हैं. हम इस पेज को लगातार अपडेट कर रहे हैं.- अमेरिका ने दी चेतावनी, 1 अगस्त से पहले करें ट्रेड डील
- टेक्सस बाढ़ में मरने वालों की संख्या 70 के पार हुई
- ट्रंप ने ब्रिक्स को बताया अमेरिका विरोधी
अमेरिका ने दी चेतावनी, 1 अगस्त से पहले समझौता करें देश
अमेरिका ने अपने व्यापारिक साझेदारों को चेतावनी दी है कि अगर वे 1 अगस्त से पहले नए व्यापार समझौते नहीं करते हैं, तो उन पर ऊंचे ट्रेड टैरिफ लगाए जाएंगे. राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि सोमवार से देशों को औपचारिक पत्र भेजे जाएंगे. उन्होंने कहा, “अगर बातचीत नहीं होती, तो पुराने टैरिफ फिर से लागू हो जाएंगे.”
अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने सीएनएन के कार्यक्रम स्टेट ऑफ द यूनियन में बताया, “अगर आप चीजों को आगे नहीं बढ़ाते, तो 1 अगस्त को आप 2 अप्रैल वाले टैरिफ स्तर पर लौट जाएंगे. मुझे लगता है कि अब जल्दी-जल्दी बहुत से सौदे होंगे.” उन्होंने साफ किया कि यह कोई नई डेडलाइन नहीं है, बल्कि अब अमल का समय है.
अप्रैल में राष्ट्रपति ट्रंप ने बढ़े हुए टैरिफों को लागू करने में 90 दिनों की राहत देने की घोषणा की थी, जिसके तहत दर्जनों देशों पर 10 से 50 फीसदी तक के आयात शुल्क को टाल दिया गया था. यह छूट 9 जुलाई को खत्म हो रही है. बेसेंट ने कहा, “अगर आप तेजी से समझौता करना चाहते हैं, तो करें. नहीं करना चाहते, तो पुराने शुल्क वापस आ जाएंगे.”













QuickLY