Delhi Pollution: जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर, जल्द नहीं मिलने वाली है प्रदूषण से राहत; आज इतना है AQI
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को भी लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिली. हवा न चलने की वजह से दिल्ली का तापमान लगातार कम होने का सिलसिला भी जारी है. सफर इंडिया के मुताबिक शुक्रवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 388 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार कुछ इलाकों में एक्यूआई का स्तर गंभीर श्रेणी में भी बना हुआ है. सीपीसीबी के मुताबिक आनंद विहार में एक्यूआई 411, अलीपुर में 432, वजीरपुर में 443, आरके पुरम में 422 पर रहा. प्रदूषण पर बोला SC, किसानों पर FIR पराली जलाने का समाधान नहीं, 1 साल के लिए MSP रोके सरकार.

राजधानी में बीते तीन दिनों से स्मॉग की गहरी परत छाई हुई है. जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. कुछ मीटर दूर भी लोग साफ नहीं देख पा रहे हैं. इन सब के बीच बुरी खबर यह है कि अभी प्रदूषण और बढ़ सकता है. वीकेंड पर यह गंभीर स्तर में रह सकता है. स्मॉग और प्रदूषण की वजह से आंखों में इंफेक्शन, सिरदर्द, गले में खराश, सांस में परेशानी जैसी समस्याएं अब आम हो रही हैं.

अभी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा है, जिसमें सांस लेने से लोगों के बीमार होने का खतरा है. आंख संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. आंखों में लालिमा, खुजली, की शिकायत हो सकती है.

इन इलाकों में सबसे अधिक प्रदूषण

कई इलाकों में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में 

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार सुबह 6:00 बजे, आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 387 (बहुत खराब) था; आईटीओ, दिल्ली में यह 343 (बहुत खराब) था जबकि वजीरपुर में एक्यूआई 422 (गंभीर) था, आरके पुरम में यह 415 (गंभीर) था. पूरे एनसीआर में वायु गुणवत्ता की स्थिति शनिवार को भी ‘गंभीर’ रह सकती है. रविवार से अगले एक हफ्ते तक इसके ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है.

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को कहा कि शहर में वायु गुणवत्ता में सुधार होने तक ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-3 के तहत प्रतिबंध जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि GRP-3 नियमों के तहत दिल्ली-NCR में आने वाले कुछ वाहनों पर प्रतिबंध बरकरार रखा जाएगा.