Ghazipur Shocker: खुशियां मातम में बदली! शादी में डीजे के डांस को लेकर हुआ विवाद, दुल्हे की पीटकर हत्या, पिता की हालत गंभीर, गाजीपुर का वीडियो आया सामने (Watch Video)
Credit-(X,@WeUttarPradesh)

गाजीपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जगदीशपुर गांव से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर एक शादी के दौरान डीजे के डांस और सेल्फी निकालने के लिए मारपीट हो गई. कुछ लोगों ने दुल्हे और उसके परिजनों के साथ इस तरह से मारपीट की, कि इस हादसे के बाद दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद जिस घर में खुशियां आनेवाली थी, अब उन्ही घर में मातम फ़ैल गया. इस दौरान देख सकते है की चीख पुकार मची हुई और कुछ लोग डंडे लेकर दौड़ रहे है और दुल्हे के सिर से खून बह रहा है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: शादी में कूलर के सामने खड़े होने को लेकर मचा बवाल, लात-घूंसे और बर्तन तक चले, मारपीट का वीडियो वायरल

शादी के दौरान हुई मारपीट में दुल्हे की मौत

क्या है पूरी घटना?

जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में जयमाला से पहले डीजे डांस के दौरान हुए मामूली विवाद ने इतना भयानक रूप ले लिया कि दूल्हे की हत्या कर दी गई

गुरुवार को त्रिलोकपुर गांव से बारात जगदीशपुर पहुंची थी. सभी रस्में शांतिपूर्वक पूरी हो रही थीं, लेकिन डीजे पर नाचते वक्त लड़की पक्ष के एक रिश्तेदार और बारातियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ी कि हाथापाई होने लगी.इस बीच, दूल्हे के पिता ने विवाद शांत कराने की कोशिश की, लेकिन उलटे उन्हें ही मारपीट का सामना करना पड़ा. जब दूल्हा राकेश राम अपने पिता को बचाने के लिए आगे आया, तब नशे में धुत एक युवक ने तमंचे की बट से राकेश के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा.

हॉस्पिटल ले जाने के बाद भी नहीं बची दूल्हे की जान

परिजनों ने तुरंत राकेश को इलाज के लिए गाजीपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने के चलते ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. लेकिन अफसोस की बात है कि इलाज के दौरान राकेश की मौत हो गई, और घर में शादी की खुशियों की जगह मातम पसर गया.घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी युवक विशाल को फुल्ली नहर के पास से अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे जेल भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

खुशी का माहौल बना मातम

एक शादी जहां हर कोई नई शुरुआत की तैयारियों में जुटा था, वह अचानक शव यात्रा में बदल गई. यह घटना ना सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि ऐसे आयोजनों में सुरक्षा और अनुशासन की आवश्यकता को भी उजागर करती है.फिलहाल, दोनों परिवार शोक में डूबे हुए हैं और दूल्हे की अंतिम विदाई की तैयारी कर रहे हैं.