VIDEO: 'हिंदी में बोल बेटी...अग्रेंजी में हाथ तंग है': राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने छात्रा के सामने पकड़े कान, जनसुनवाई का वीडियो वायरल
Photo- @kamalkumawat71/X

Rajasthan Education Minister Madan Dilawar Viral Video: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक छात्रा की अंग्रेजी सुनकर मजाकिया अंदाज में कान पकड़ते हुए नजर आते हैं. जानकारी के अनुसार, यह वीडियो 6 जून का है, जब मंत्री बारां जिले के नगर परिषद सभागार में खुले जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे थे. जनसुनवाई में पहुंची एक छात्रा ने जैसे ही अंग्रेजी में अपनी बात रखनी शुरू की, मंत्री मदन दिलावर मुस्कुराते हुए कान पकड़ ली. उन्होंने कहा, "बेटी, आप हिंदी में बोलिए, मुझे अंग्रेजी नहीं आती." यह सुनकर हॉल में मौजूद सभी लोग मुस्कुरा उठे.

छात्रा ने जब कहा, "सर, आप तो शिक्षा मंत्री हैं, आपको सभी भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए", तब दिलावर जी ने हाथ जोड़कर बड़ी ही विनम्रता से कहा, "कोई बात नहीं, आप हिंदी में ही बोलिए."

ये भी पढें: Bull Attack in Kota: राजस्थान में दो सांडों के बीच लड़ाई में बुजुर्ग की मौत, चौंकाने वाला वीडियो आया सामने

'बेटी हिंदी में बोलो, अंग्रेजी नहीं आती'

छात्रा ने सरकारी योजनाओं पर पूछा सवाल

छात्रा ने फिर हिंदी में अपना सवाल पूछा, "सरकारी स्कूलों में बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए सरकार क्या योजनाएं बना रही है? प्राइवेट स्कूलों में जैसी टेक्नोलॉजी है, वो सरकारी स्कूलों में क्यों नहीं है?" इस पर मंत्री दिलावर ने जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा कि कुछ बच्चों में प्राइवेट स्कूल का फोबिया होता है, इसलिए वे वहां जाना पसंद करते हैं. लेकिन हमारी सरकार सरकारी स्कूलों में हर जरूरी सुविधा पहुंचाने का काम कर रही है.

स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाया जाएगा: शिक्षा मंत्री

उन्होंने आगे कहा कि आज के दौर में सरकारी स्कूलों को टेक्नोलॉजिकल रूप से सशक्त करने की जरूरत है और इसके लिए बजट भी तय किया गया है. जल्द ही स्कूलों में स्मार्ट क्लास, डिजिटल बोर्ड, और कंप्यूटर लैब जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

कार्यक्रम के बाद मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “आशीर्वाद, सम्मान, समाधान। हमारी सरकार ‘नए भारत के नए राजस्थान’ में जन-जन के कल्याण हेतु समर्पित है.”