तूफान 'फानी' मचा सकता है भयंकर तांडव, ओडिशा के 10 हजार गांव और 52 शहरों पर होगा असर, 223 ट्रेनें रद्द
सरकारी एजेंसियां सतर्क ( फोटो क्रेडिट- ANI)

भीषण चक्रवाती तूफान फोनी (Weather Fani Cyclone) आज शुक्रवार को ओडिशा के पुरी में दस्तक देने की आशंका के मद्देनजर रक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. खबरों के मुताबिक ओडिशा के अनुमानित तौर पर 10,000 गांव और 52 शहर प्रभावित होंगे. इस दौरान भीषण बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी. समुद्री इलाकों में रहने वाले लोगों आगाह किया है कि वे अपने घरों से नहीं निकले. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के चक्रवात चेतावनी मंडल ने बताया कि अत्यधिक प्रचंड चक्रवात फोनी जब तट पर पहुंचेगा तो 200-230 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है.

गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार कुल मिलाकर 11.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों भेजना होगा, जिसमें से लगभग 3.3 लाख लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. इसके अलावा स्कूल, कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों को बंद कर दिया गया है. वहीं तकरीबन 223 ट्रेन रद्द हुईं है. फानी तूफान जगन्नाथ पुरी के समीप सुबह करीब साढ़े नौ बजे दस्तक देगा.

चक्रवाती तूफान फोनी को देखते हुए 34 राहत दलों और चार तटरक्षक पोतों को राहत कार्य के लिए तैनात किया गया है. भारतीय नौसेना के पोत सहयाद्री, रणवीर और कदमत को राहत सामग्री तथा चिकित्सा दलों के साथ तैनात किया गया है, जिससे वे चक्रवात के तटीय इलाके से गुजरने के फौरन बाद राहत कार्य शुरू कर सकें.

वहीं भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर विमानों का आवागमन शुक्रवार को रद्द रहेगा। इसके साथ, विभिन्न घरेलू एयरलाइंस का संचालन प्रभावित हुआ है. चक्रवात से पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु के भी प्रभावित होने की संभावना है. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बृहस्पतिवार शाम को परामर्श में कहा कि कोलकाता हवाईअड्डे पर शुक्रवार शाम साढ़े नौ बजे से शनिवार शाम छह बजे तक विमानों का संचालन नहीं होगा.