Close
Search

Cyclone Burevi Updates: तमिलनाडु से महज 40 किमी दूर, आपातस्थिति के लिए सेना, वायु सेना और नौसेना तैयार

दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान ‘बुरेवी’ कमजोर होकर निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है. जिसके बाद तमिलनाडु और केरल में लोगों ने राहत की सांस ली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक चार दिसंबर को दोपहर में यह केरल तट से टकरायेगा.

देश Dinesh Dubey|
Cyclone Burevi Updates: तमिलनाडु से महज 40 किमी दूर, आपातस्थिति के लिए सेना, वायु सेना और नौसेना तैयार
चक्रवाती तूफान बुरेवी लेटेस्ट अपडेट (Photo Credits: PIB)

Cyclonic Storm Burevi: दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान ‘बुरेवी’ कमजोर होकर निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है. जिसके बाद तमिलनाडु और केरल में लोगों ने राहत की सांस ली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक चार दिसंबर को दोपहर में यह केरल तट से टकरायेगा. वहीं, हर हालात से निपटने के लिए सेना, वायु सेना और नौसेना भी तैयार है. जबकि एनडीआरएफ (NDRF) को पहले ही तैनात किया गया है. बुरेवी हुआ कमजोर , निम्न दबाव के क्षेत्र के रूप में तमिलनाडु तट पार करेगा

आईएमडी के चक्रवात चेतावनी संभाग ने आज सुबह कहा कि मन्नार की खाड़ी (Gulf of Mannar) में निम्न दबाव का क्षेत्र मौजूद है और वह रामनाथपुरम (Ramanathapuram) जिले के तट से करीब 40 किमी दक्षिण पश्चिम में है. जबकि पम्बन से 70 किलोमीटर की दूरी पर है. आईएमडी ने कहा कि संबंधित हवा की रफ्तार 55-65 किलोमीटर प्रति घंटा है जो 75 किलोमीटर प्रतिघंटे तक जा सकती है. ‘बुरेवी’ तूफान: प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु, केरल के मुख्यमंत्रियों से बात की, पूरी मदद का भरोसा दिलाया

मिली जानकारी के मुताबिक आपातस्थिति के लिए वायु सेना और नौसेना ने विमान और बचाव जहाजों को स्टैंडबाय पर रखा है. सेना और अर्धसैनिक बल भी आपातकालीन सेवाओं के लिए तैनाती के लिए तैयार हैं. सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्य सरकार के अधिकारियों से मुलाकात की और चक्रवात से होने वाली क्षति के लिए कदम उठाने की तैयारी का विश्लेषण किया. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए पैंगोड मिलिट्री स्टेशन (Pangode Military Station) पर 300 जवान तैयार रखे गए है. विमान और हेलीकॉप्टर किसी भी अनिवार्यता का सामना करने के लिए सुलूर वायु सेना स्टेशन कोयंबटूर (Sulur Air Force Station Coimbatore) में तैनात हैं. भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने दो जहाजों और दो नावों को तैनात किया है. दक्षिणी वायु कमान मुख्यालय और वायु सेना (the Air Force) स्टेशन भी हर हालात से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमों को तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram), कोल्लम पठानमथिट्टा (, Kollam Pathanamthitta), अलाप्पुझा (Alappuzha), कोट्टायम (Kottayam), इडुक्की (Idukki), एर्नाकुलम (Ernakulam), त्रिशूर (Thrissur), पलक्कड़ (Palakkad) और मलप्पुरा (Malappura) में तैनात किया गया है.

आईएमडी पहले ही तमिलनाडु और दक्षिण केरल के लिए रेड अलर्ट जारी कर चुका है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने स्थिति की समीक्षा की और लोगों से खूब सावधानी बरतने की अपील की है. भारी वर्षा होन।नसभा चुनाव 2020" >बिहार विधानसभा चुनाव

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव
  • झारखंड विधानसभा चुनाव
  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
  • हरियाणा विधानसभा चुनाव
  • Close
    Search

    Cyclone Burevi Updates: तमिलनाडु से महज 40 किमी दूर, आपातस्थिति के लिए सेना, वायु सेना और नौसेना तैयार

    दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान ‘बुरेवी’ कमजोर होकर निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है. जिसके बाद तमिलनाडु और केरल में लोगों ने राहत की सांस ली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक चार दिसंबर को दोपहर में यह केरल तट से टकरायेगा.

    देश Dinesh Dubey|
    Cyclone Burevi Updates: तमिलनाडु से महज 40 किमी दूर, आपातस्थिति के लिए सेना, वायु सेना और नौसेना तैयार
    चक्रवाती तूफान बुरेवी लेटेस्ट अपडेट (Photo Credits: PIB)

    Cyclonic Storm Burevi: दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान ‘बुरेवी’ कमजोर होकर निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है. जिसके बाद तमिलनाडु और केरल में लोगों ने राहत की सांस ली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक चार दिसंबर को दोपहर में यह केरल तट से टकरायेगा. वहीं, हर हालात से निपटने के लिए सेना, वायु सेना और नौसेना भी तैयार है. जबकि एनडीआरएफ (NDRF) को पहले ही तैनात किया गया है. बुरेवी हुआ कमजोर , निम्न दबाव के क्षेत्र के रूप में तमिलनाडु तट पार करेगा

    आईएमडी के चक्रवात चेतावनी संभाग ने आज सुबह कहा कि मन्नार की खाड़ी (Gulf of Mannar) में निम्न दबाव का क्षेत्र मौजूद है और वह रामनाथपुरम (Ramanathapuram) जिले के तट से करीब 40 किमी दक्षिण पश्चिम में है. जबकि पम्बन से 70 किलोमीटर की दूरी पर है. आईएमडी ने कहा कि संबंधित हवा की रफ्तार 55-65 किलोमीटर प्रति घंटा है जो 75 किलोमीटर प्रतिघंटे तक जा सकती है. ‘बुरेवी’ तूफान: प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु, केरल के मुख्यमंत्रियों से बात की, पूरी मदद का भरोसा दिलाया

    मिली जानकारी के मुताबिक आपातस्थिति के लिए वायु सेना और नौसेना ने विमान और बचाव जहाजों को स्टैंडबाय पर रखा है. सेना और अर्धसैनिक बल भी आपातकालीन सेवाओं के लिए तैनाती के लिए तैयार हैं. सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्य सरकार के अधिकारियों से मुलाकात की और चक्रवात से होने वाली क्षति के लिए कदम उठाने की तैयारी का विश्लेषण किया. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए पैंगोड मिलिट्री स्टेशन (Pangode Military Station) पर 300 जवान तैयार रखे गए है. विमान और हेलीकॉप्टर किसी भी अनिवार्यता का सामना करने के लिए सुलूर वायु सेना स्टेशन कोयंबटूर (Sulur Air Force Station Coimbatore) में तैनात हैं. भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने दो जहाजों और दो नावों को तैनात किया है. दक्षिणी वायु कमान मुख्यालय और वायु सेना (the Air Force) स्टेशन भी हर हालात से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

    राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमों को तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram), कोल्लम पठानमथिट्टा (, Kollam Pathanamthitta), अलाप्पुझा (Alappuzha), कोट्टायम (Kottayam), इडुक्की (Idukki), एर्नाकुलम (Ernakulam), त्रिशूर (Thrissur), पलक्कड़ (Palakkad) और मलप्पुरा (Malappura) में तैनात किया गया है.

    आईएमडी पहले ही तमिलनाडु और दक्षिण केरल के लिए रेड अलर्ट जारी कर चुका है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने स्थिति की समीक्षा की और लोगों से खूब सावधानी बरतने की अपील की है. भारी वर्षा होने की आशंका के मद्देनजर तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शुक्रवार सुबह से आठ घंटे तक बंद रहेगा. केरल के विभिन्न हिस्सों में जिलास्तर पर 2,891 राहत शिविर खोले गये हैं तथा समुचित संख्या में डॉक्टर एवं दवाइयां आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार रखी गयी हैं. आईएमडी ने पहले संभावना जताई थी कि तूफान तिरुवनंतपुरम और कोल्लम जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों से गुजरेगा. जिसके प्रभाव से पांच दिसंबर तक तिरुवनंतपुरम, कोल्लाम, पठनमथिट्टा, कोट्टायम, अलप्पुझा, इडुकी और एर्नाकुलम जिलों में भीषण बारिश होगी.

    ‘बुरेवी’ तूफान: प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु, केरल के मुख्यमंत्रियों से बात की, पूरी मदद का भरोसा दिलाया

    मिली जानकारी के मुताबिक आपातस्थिति के लिए वायु सेना और नौसेना ने विमान और बचाव जहाजों को स्टैंडबाय पर रखा है. सेना और अर्धसैनिक बल भी आपातकालीन सेवाओं के लिए तैनाती के लिए तैयार हैं. सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्य सरकार के अधिकारियों से मुलाकात की और चक्रवात से होने वाली क्षति के लिए कदम उठाने की तैयारी का विश्लेषण किया. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए पैंगोड मिलिट्री स्टेशन (Pangode Military Station) पर 300 जवान तैयार रखे गए है. विमान और हेलीकॉप्टर किसी भी अनिवार्यता का सामना करने के लिए सुलूर वायु सेना स्टेशन कोयंबटूर (Sulur Air Force Station Coimbatore) में तैनात हैं. भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने दो जहाजों और दो नावों को तैनात किया है. दक्षिणी वायु कमान मुख्यालय और वायु सेना (the Air Force) स्टेशन भी हर हालात से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

    राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमों को तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram), कोल्लम पठानमथिट्टा (, Kollam Pathanamthitta), अलाप्पुझा (Alappuzha), कोट्टायम (Kottayam), इडुक्की (Idukki), एर्नाकुलम (Ernakulam), त्रिशूर (Thrissur), पलक्कड़ (Palakkad) और मलप्पुरा (Malappura) में तैनात किया गया है.

    आईएमडी पहले ही तमिलनाडु और दक्षिण केरल के लिए रेड अलर्ट जारी कर चुका है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने स्थिति की समीक्षा की और लोगों से खूब सावधानी बरतने की अपील की है. भारी वर्षा होने की आशंका के मद्देनजर तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शुक्रवार सुबह से आठ घंटे तक बंद रहेगा. केरल के विभिन्न हिस्सों में जिलास्तर पर 2,891 राहत शिविर खोले गये हैं तथा समुचित संख्या में डॉक्टर एवं दवाइयां आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार रखी गयी हैं. आईएमडी ने पहले संभावना जताई थी कि तूफान तिरुवनंतपुरम और कोल्लम जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों से गुजरेगा. जिसके प्रभाव से पांच दिसंबर तक तिरुवनंतपुरम, कोल्लाम, पठनमथिट्टा, कोट्टायम, अलप्पुझा, इडुकी और एर्नाकुलम जिलों में भीषण बारिश होगी.

    शहर पेट्रोल डीज़ल
    New Delhi 96.72 89.62
    Kolkata 106.03 92.76
    Mumbai 106.31 94.27
    Chennai 102.74 94.33
    View all
    Currency Price Change
    Google News Telegram Bot

    फोटो गैलरी

    वीडियो