भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) में कोविड-19 (COVID-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही ओमिक्रॉन वेरियंट (Omicron Variant) भी राज्य में तेजी से पांव पसार रहा है. इस बीच राज्य में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमित एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि अभी यह पता लगाया जाना है कि महिला की मौत वायरस के नए स्वरूप के कारण हुई है या अन्य कारणों से. इससे राजस्थान के उदयपुर के एक 72 वर्षीय व्यक्ति की मौत को ओमिक्रॉन संक्रमण के बाद हो गई थी, एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने भी इसे ओमिक्रॉन से देश में पहली मौत माना है. Omicron Scare: क्या आप भी ओमिक्रॉन को मानने है कोरोना का प्राकृतिक टीका, जानें विशेषज्ञों की राय
बलांगीर की मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी स्नेहलता साहू ने बताया कि जिले के अगलपुर निवासी 50 वर्षीय महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी और गत 27 दिसंबर को अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि संक्रमित महिला के नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया था, जिसमें ओमिक्रॉन स्वरूप की पुष्टि हुई है.
जान गंवाने वाली महिला ने कोई विदेश यात्रा नहीं की थी. महिला को दिल का दौरा पड़ने के बाद बलांगिर में भीमा भोई मेछिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में महिला को संबलपुर के एक अस्पताल रेफर किया, जहां 23 दिसंबर को उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई. महिला के नमूने को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया था. महिला की 27 दिसंबर को मौत हो गई थी.
Odisha| 50-year-old woman, a resident of Agalpur in Bolangir district who had tested positive for Omicron variant of #COVID19, had died on Dec 27 last year in a Sambalpur hospital & her genome sequencing report was made available on Wednesday: Bolangir CDMO Snehalata Sahoo(06.01) pic.twitter.com/iWQkhHe6Cq
— ANI (@ANI) January 7, 2022
साहू ने कहा, '' जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए नमूने की जांच में पांच जनवरी, 2022 को ओमिक्रॉन स्वरूप की पुष्टि हुई. महिला के संपर्क में आए लोगों की आरटी-पीसीआर जांच की जा रही है.'' महिला की मौत के कारणों के बारे में पूछे जाने पर साहू ने कहा कि अभी ये पता लगाया जाना है कि मौत ओमिक्रॉन संक्रमण के कारण हुई या दिल का दौरा पड़ने से हुई.
देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,007 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 876 और 465 मामले हैं। ओमिक्रोन के 3,007 मरीज़ों में से 1,199 मरीज़ डिस्चार्ज हो गए हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय #OmicronVariant pic.twitter.com/sZssqLGlME
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2022
उल्लेखनीय है कि ओमिक्रॉन के मामले राज्य के लगभग सभी जिलों में भी फैल गए हैं. ओडिशा में अब तक वायरस के इस स्वरूप के 65 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में मिले ताजा मामलो को लेकर भारत में ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,007 हो गई है, जिसमें महाराष्ट्र और दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. मंत्रालय ने कहा, कुल मिलाकर, 1,199 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक इस प्रकार का पता चला है.