हो जाएं सावधान! भारत में एक और Omicron संक्रमित ने तोड़ा दम, नहीं की थी कोई विदेश यात्रा
कोरोना संक्रमित की मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) में कोविड-19 (COVID-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही ओमिक्रॉन वेरियंट (Omicron Variant) भी राज्य में तेजी से पांव पसार रहा है. इस बीच राज्य में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमित एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि अभी यह पता लगाया जाना है कि महिला की मौत वायरस के नए स्वरूप के कारण हुई है या अन्य कारणों से. इससे राजस्थान के उदयपुर के एक 72 वर्षीय व्यक्ति की मौत को ओमिक्रॉन संक्रमण के बाद हो गई थी, एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने भी इसे ओमिक्रॉन से देश में पहली मौत माना है. Omicron Scare: क्या आप भी ओमिक्रॉन को मानने है कोरोना का प्राकृतिक टीका, जानें विशेषज्ञों की राय

बलांगीर की मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी स्नेहलता साहू ने बताया कि जिले के अगलपुर निवासी 50 वर्षीय महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी और गत 27 दिसंबर को अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि संक्रमित महिला के नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया था, जिसमें ओमिक्रॉन स्वरूप की पुष्टि हुई है.

जान गंवाने वाली महिला ने कोई विदेश यात्रा नहीं की थी. महिला को दिल का दौरा पड़ने के बाद बलांगिर में भीमा भोई मेछिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में महिला को संबलपुर के एक अस्पताल रेफर किया, जहां 23 दिसंबर को उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई. महिला के नमूने को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया था. महिला की 27 दिसंबर को मौत हो गई थी.

साहू ने कहा, '' जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए नमूने की जांच में पांच जनवरी, 2022 को ओमिक्रॉन स्वरूप की पुष्टि हुई. महिला के संपर्क में आए लोगों की आरटी-पीसीआर जांच की जा रही है.'' महिला की मौत के कारणों के बारे में पूछे जाने पर साहू ने कहा कि अभी ये पता लगाया जाना है कि मौत ओमिक्रॉन  संक्रमण के कारण हुई या दिल का दौरा पड़ने से हुई.

उल्लेखनीय है कि ओमिक्रॉन के मामले राज्य के लगभग सभी जिलों में भी फैल गए हैं. ओडिशा में अब तक वायरस के इस स्वरूप के 65 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में मिले ताजा मामलो को लेकर भारत में ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,007 हो गई है, जिसमें महाराष्ट्र और दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. मंत्रालय ने कहा, कुल मिलाकर, 1,199 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक इस प्रकार का पता चला है.