नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. इस घटक वायरस की चपेट में आने से अब तक लाखों लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हर दिन लाखों संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे है. अब तक कोविड-19 (COVID-19) के इलाज के लिए कोई निश्चित दवा नहीं बन सकी है. हालांकि भारत समेत कई देशों में इस जानलेवा बीमारी के लिए वैक्सीन (Vaccine) बनाने का काम तेजी से चल रहा है. लेकिन ये बात कोई नहीं जानता कि एक प्रभावशाली वैक्सीन कितने समय में विकसित की जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोविड-19 वैक्सीन पूरी दुनिया में सैकड़ों लैब में विकसित की जा रही है, लेकिन अभी तक केवल दर्जनभर वैक्सीन सफलता के थोड़ा करीब पहुंच पाए है. इस बीच वैक्सीन तैयार होने के बाद इसकी कीमत और इसके दुनियाभर में वितरण के तरीके को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. Coronavirus Vaccine Update: आने वाले समय में बार-बार लेनी पड़ सकती है कोरोना वायरस की वैक्सीन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी दिशा-निर्देशों का रखें ध्यान
ग्लोबल वैक्सीन अलायंस का कहना है कि वैक्सीन बनने के बाद इसकी अधिकतम कीमत 40 डॉलर यानि करीब 3000 रुपये के आस-पास हो सकती है. GAVI वैक्सीन अलायंस के प्रमुख सेथ बर्कले (Seth Berkley) ने कहा कि फिलहाल वैक्सीन के दाम पर अंतिम फैसला नहीं हो सका है. साथ ही कीमत को कम रखने की हर कोशिश की जा रही है.
वहीं, पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawala) के मुताबिक Oxford-Astrazeneca द्वारा बनाई जा रही वैक्सीन का दाम भारत में करीब एक हजार रुपए होगा. लेकिन शुरुआत में टीकाकरण सरकार की ओर से होने के कारण वैक्सीन के कोई पैसे नहीं देने पड़ेंगे. फिलहाल यह वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल के तीसरे फेज में है.