Coronavirus Update: कोरोना रिकवरी रेट में सुधार जारी, 24 घंटे में ठीक हुए सबसे अधिक 28 हजार से ज्यादा लोग
कोरोना से जंग (Photo Credit: PTI)

Coronavirus Update: देश में कोरोना संकट हर दिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमितों की रफ्तार में तेजी से इजाफा हो रहा है. हालांकि इस बीच राहत की बात यह है कि देश में रिकवरी रेट में भी लगातार इजाफा हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एक दिन में सर्वाधिक 28,472 मरीज ठीक हुए. मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी किए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 37,724 नए मामले सामने आए और 648 लोगों की मौत हुई इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 28,732 हो गई.

भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12 लाख के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख 92 हजार 915 हो गई है. इनमें 4 लाख 11 हजार 133 एक्टिव केस हैं तो वहीं 7 लाख 53 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक 63.13 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं. यह लगातार सातवां दिन है जब कोरोना वायरस के मामले 30 हजार से अधिक दर्ज किए गए हैं. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के मरीजों को रहता है को-इंफेक्शन का खतरा.

कोरोना रिकवरी रेट में सुधार जारी 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, देश में रिकवरी रेट 63.12 प्रतिशत है. 7,53,050 कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. यह संख्या सक्रिय मरीजों की संख्या 4,11,133 के लगभग दोगुनी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 19 राज्य / केंद्र शासित प्रदेशों में रिकवरी रेट 63.13 फीसदी से अधिक है.

अमेरिका और ब्राजील के बाद कोरोनो वायरस से प्रभावित देशों की लिस्ट में भारत तीसरे नंबर पर है. पिछले कुछ दिनों में भारत हर तीन दिनों में एक लाख मामले जोड़ रहा है. सोमवार को देश ने 11 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था. भारत में कोरोना के मामले अब 12 लाख के करीब हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात शामिल हैं.