Viral Video: रेगिस्तान में लड़खड़ाते कदमों से चलता दिखा नन्हा ऊंट, जानवर का मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
रेगिस्तान में चलता नन्हा ऊंट (Photo Credits: X)

Baby Camel Viral Video: ऊंट (Camel) को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है, क्योंकि यह रेगिस्तान में परिवहन का एकमात्र साधन है. अपनी शारीरिक बनावट और अनुकूलन की वजह से यह रेगिस्तान की कठोर परिस्थितियों में जीवित रह पाता है. इसके कूबड़ में वसा जमा होती है, जिससे यह कई दिनों तक बिना पानी के चल सकता है. ऊंट के पैरों की संरचना कुशन जैसी होती है, जो उसे रेत में धंसने से बचाती है. अगर आप कभी रेगिस्तान गए होंगे तो यकीनन आपने ऊंट की  सवारी की होगी, अगर नहीं भी गए होंगे तो आपने सोशल मीडिया (Social Media) पर ऊंटों से जुड़े कई वीडियोज तो जरूर देखे होंगे, लेकिन क्या आपने नन्हे ऊंट (Baby Camel) को करीब से देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया पर एक नन्हे ऊंट का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें यह जानवर नन्हे पैरों से लड़खड़ाते हुए रेगिस्तान में चलता हुआ दिखाई दे रहा है.

इस वीडियो को @Yoda4ever नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बेबी कैमल यानी नन्हा ऊंट. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 124.9k व्यूज मिल चुके हैं और लोगों ने इस पर प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- कितना प्यारा और रोएंदार, जबकि दूसरे ने लिखा है- ये कितना प्यारा है. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- सो क्यूट… यह भी पढ़ें: Viral Video: समंदर की लहरों में लोटपोट होकर मस्ती करता दिखा ऊंट, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल

रेगिस्तान में लड़खड़ाते कदमों से चलता दिखा नन्हा ऊंट

वायरल हो रहे वीडियो में रेगिस्तान में एक नन्हा सा ऊंट अकेले ही चलता हुआ दिखाई दे रहा है. यह नन्हा ऊंट अपने लड़खड़ाते हुए कदमों से रेगिस्तान में आगे की तरफ न सिर्फ बढ़ता है, बल्कि उत्सुकता से आसपास के नजारे को भी निहारता हुआ नजर आता है. रेगिस्तान में अपने नन्हे-नन्हे कदमों से आगे बढ़ते इस  छोटे से ऊंट की क्यूटनेस देखते ही बन रही है और यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है.