नई दिल्ली, 16 जनवरी 2021. देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप धीमा पड़ गया है. लेकिन कोविड-19 (COVID-19) ने सभी को बहुत परेशान किया है. इस महामारी के कारण हर सेक्टर को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. राहत बात यह है कि कोरोना से अब छुटकारा मिलने के समय अब पास आ गया है. देश में आज से कोरोना का टीकाकरण (Corona Vaccination Drive) किया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि यह विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान है.
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खुद कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसके बाद पीएम स्वंय वैक्सीन लगाने वाले हेल्थ वर्कर्स से बात करेगे. लोग इस चर्चा को भारत के 3 हजार 6 वैक्सीन सेंटर पर देख सकते हैं. कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र ने पहले ही गाइडलाइन बनाई है. उसी हिसाब से कोरोना का टीका लगाया जाएगा. यह भी पढ़ें-COVID-19 Vaccination: वैक्सीनेशन का काउंटडाउन शुरू, 10.30 बजे लगेगी पहली वैक्सीन
उल्लेखनीय है कि कोरोना का टीका सर्व प्रथम 1 करोड़ 60 लाख कर्मचारियों को लगाया जाएगा जो इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े हुए हैं. जिसमें 51 लाख 82 हजार से ज्यादा हेल्थकेयर वर्कर्स का समावेश है. इसके साथ ही 4 लाख 31 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तो 1 करोड़ 3 लाख 66 हजार सोशल वर्कर्स साहिर 1 लाख 5 हजार से ज्यादा पोस्टल कर्मचारियों को टीका लगने जा रहा है,
वहीं कोरोना टीकाकरण के लिए सभी राज्यों सहित केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 3006 वैक्सीनेशन सेंटर्स पहले ही बनाए जा चुके हैं. ताकि किसी तरह की दिक्कत न हो. टीकाकरण को लेकर पहले ही सारी तैयारियां हो चुकी हैं. इसके साथ वैक्सीन से जुड़े सवालों के लिए 24 घंटे की कॉल सेंटर सेवा भी शुरू है. सभी 1075 नंबर पर फोन कर अपने सवाल पूछ सकते हैं. यह वैक्सीन 18 साल या उससे अधिक लोगों को लगाई जाएगी.