
Zimbabwe National Cricket Team vs Ireland National Cricket Team 1st ODI 2025 Pitch Report And Stats: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला वनडे 14 फरवरी को हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने हाल ही में बुलावायो में एकमात्र टेस्ट खेला था और आयरलैंड ने यह मैच 63 रन से जीतकर अपने दौरे की शानदार शुरुआत की थी. हालांकि अब आयरलैंड की टीम जिम्बाब्वे को वनडे सीरीज में भी हराना चाहेगी. दूसरी ओर, जिम्बाब्वे की बात करें तो हाल के दिनों में उनके घरेलू मैदान पर लगातार खराब नतीजे देखने को मिले हैं. आयरलैंड की मेज़बानी करने से पहले उन्होंने अफ़गानिस्तान की मेज़बानी की थी. जिसमें तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट शामिल थे. लेकिन जिम्बाब्वे की टीम तीनों सीरीज हार गई. अब वह आयरलैंड को वनडे सीरीज में कड़ी टक्कर देने के इरादे से उतरेगी.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे और आयरलैंड की टीम वनडे में 22 बार भिड़ी हैं. जिसमें आयरलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.आयरलैंड ने 22 में से 10 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि आयरलैंड को 8 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा एक मैच टाई और 3 मैच बेनतीजा रहा है. इससे इतना पता चलता है की आयरलैंड की टीम ज्यादा मजबूत हैं. लेकिन जिम्बाब्वे को अपने घर में खेलना का एडवांटेज मिल सकता है.
हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे - पिच रिपोर्ट
हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच गेंदबाजों को मदद कर सकती है. बल्लेबाजों को आमतौर पर इस मैदान पर मुश्किल होती है. नई गेंद से तेज गेंदबाज हाबी हो सकतें हैं. खासकर नई गेंद से मदद मिलेगी। इस मैदान पर खेले गए पिछले वनडे में जिम्बाब्वे अफगानिस्तान के खिलाफ केवल 127 रन बना सका था और 8 विकेट से मैच हार गया. आगामी खेल भी कम स्कोर वाला हो सकता है। बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलने के लिए एक बार सेट होना पड़ेगा
हरारे स्पोर्ट्स क्ल में वनडे मैच के आंकड़े
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर अब तक कुल 200 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 90 बार जीत हासिल की है, जबकि दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 104 बार जीत हासिल की है. इसके अलावा 6 मैच टाई/बेनतीजा रहा है.
हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर पहली पारी का औसत स्कोर: 229
हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर दूसरी पारी का औसत स्कोर: 195
हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर सर्वोच्च टीम स्कोर जिम्बाब्वे ने बनाया है. जिम्बाब्वे ने अमेरिका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 408 रन बनाए थे. इसके अलावा इस मैदान पर सबसे काम स्कोर जिम्बाब्वे ने बनाया है. श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे 35 रन पर सिमट गई थी.
हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर सबसे ज्यादा रन और विकेट किसके नाम है?
हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर जिम्बाब्वे के ब्रेंडन रॉस मरे टेलर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. ब्रेंडन टेलर ने 60 वनडे मैच में 2165 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक 12 अर्धशतक शामिल हैं. इस मैदान पर ब्रेंडन टेलर का औसत 42.45 का है. इसके अलावा हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के प्रोस्पर उत्सेयाके नाम है. प्रोस्पर उत्सेयाके ने 60 वनडे मैचों में 44.73 की औसत से 52 विकेट चटकाए हैं.