Chakka Jam: दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रहेगा चक्का जाम, यहां पढ़ें इससे जुड़ी सभी जरूरी बातें
6 फरवरी को होगा चक्का जाम (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर घमासान मचा हुआ है. दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है, तो सदन में आक्रामक विपक्ष सरकार को घेर रहा है. ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 फरवरी को चक्का जाम का आह्वान किया है. किसान संगठनों ने 6 फरवरी को देशभर में 12 से 3 बजे तक चक्का जाम का आह्वान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने इस चक्का जाम पर कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिसमें देश भर में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक जाम किया जाएगा. चक्का जाम के दौरान, इमरजेंसी और आवश्यक सेवाओं जैसे एम्बुलेंस, स्कूल बस आदि को नहीं रोका जाएगा. साथ ही चक्का जाम पूरी तरह से शांतिपूर्ण और अहिंसक रहेगा.

प्रदर्शनकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि, "वे इस कार्यक्रम के दौरान किसी भी अधिकारी, कर्मचारियों या आम नागरिकों के साथ किसी भी टकराव में शामिल न हों." यह चक्का जाम 12 बजे शुरू होगा और 3 बजकर 1 मिनट पर हॉर्न बजाकर, किसानों को एकता का संकेत देते हुए, चक्का जाम कार्यक्रम संपन्न होगा. Farmers Protest: दिग्विजय सिंह का सरकार पर निशाना, कहा- कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को नहीं है खेती की समझ.

यहां हम आपको इस चक्का जाम से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं.

  • चक्का जाम दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा.
  • राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को अवरुद्ध किया जाएगा.
  • इमरजेंसी और जरूरी सेवाओं को कहीं भी नहीं रोका जाएगा.
  • अगर आप शनिवार को 12 से 3 बजे के बीच राजमार्ग पर यात्रा करते हैं, तो आपको परेशानी हो सकती है.

यूपी और उत्तराखंड सहित दिल्ली में नहीं होगा असर

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, कल (6 फरवरी) को 2 राज्यों में चक्का जाम नहीं होगा. ये 2 राज्य उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड हैं. इन 2 राज्यों और दिल्ली को छोड़कर पूरे देश में चक्का जाम होगा. राकेश टिकैत ने बताया कि इन दोनों जगहों को लोगों को स्टैंडबाय में रखा गया है और उन्हें कभी भी दिल्ली बुलाया जा सकता है.

दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कड़ी की

किसानों के प्रदर्शन के मद्येनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को और कड़ा कर दिया है. दिल्ली की सीमाओं पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है और सड़कों पर बैरिकेड, कंटीले तारों और कीलें लगाई गई हैं. इस चक्का जाम को लेकर पुलिस एहतियात बरत रही है. ताकि 26 जनवरी जैसी स्थिति न पैदा हो इसलिए पहले ही पुलिस द्वारा सभी तैयारी कर ली गई हैं.

हरियाणा पुलिस ने भी बढ़ाई सुरक्षा

हरियाणा पुलिस ने भी सुरक्षा कड़ी कर दी है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को महत्वपूर्ण जंक्शनों और सड़कों पर व्यक्तिगत रूप से सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की निगरानी करने के लिए कहा गया है. जिला पुलिस प्रमुखों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे पर्याप्त पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करें.

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने की किसानों अपील

हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा, देश में सभी को आंदोलन करने का अधिकार है, लेकिन इससे आम लोगों की जिंदगी पर बुरा असर नहीं पड़ना चाहिए. उन्होंने अपील की कि किसानों को 6 फरवरी का 'चक्‍का जाम' स्‍थगित कर देना चाहिए. पूरे मामले का बातचीत से ही हल निकल सकता है.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर और गृह मंत्री अमित शाह की बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान यूनियनों द्वारा आहूत चक्का जाम के पहले दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव के साथ गुरुवार को बैठक की. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान श्रीवास्तव ने शनिवार को किसान यूनियनों द्वारा आहूत चक्का जाम के मद्देनजर उठाए गए एहतियाती कदम और शहर में सुरक्षा की स्थिति से केंद्रीय गृह मंत्री को अवगत कराया.

भारतीय किसान संघ ने नहीं दिया 'चक्का जाम' को समर्थन

भारतीय किसान संघ (BKS) ने कहा, हम छह फरवरी को राष्ट्रीय राजमार्गों और राज्य के हाइवे पर तीन घंटे का चक्का जाम का समर्थन नहीं करेगा. बीकेएस के महासचिव बद्री नारायण चौधरी ने कहा, दिल्ली के बॉर्डर पर हो रहा किसानों का प्रदर्शन पूरी तरह राजनीतिक हो चुका है. बीकेएस यह भी चिंता जताई है कि चक्का जाम के दौरान कुछ असामाजिक तत्व हिस्सा ले सकते हैं.