Weather Update for Delhi-Mumbai on Diwali Day: दिवाली से पहले देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई की आबोहवा खराब हो गई है. दिल्ली-एनसीआर में दीवाली से महज दो दिन पहले मंगलवार सुबह लोगों ने ठंडे मौसम और बेहद खराब हवा की गुणवत्ता के साथ अपनी सुबह की शुरुआत की. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है.
इसके साथ ही मौसम विभाग ने सुबह के वक्त हल्की धुंध और दिन में साफ आसमान के साथ 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास न्यूनतम तापमान रहने का अनुमान जताया है. दिल्ली की सड़कों पर हल्की धुंध और धुएं की परत दिख रही है, जिसने दीवाली के जश्न से पहले ही राजधानी की दृश्यता को प्रभावित कर दिया है.
ITO और आसपास के इलाकों में 261 पहुंचा AQI
#WATCH | Delhi | AQI around ITO and surrounding areas recorded 261, categorised as 'Poor' according to the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/FvG2oZGgJB
— ANI (@ANI) October 29, 2024
मुंबई के कुछ हिस्सों में हवा में वायु गुणवत्ता हुई खराब
#WATCH | Maharashtra: Parts of Mumbai city wake up to a layer of smog lingering in the air, as the overall air quality deteriorates.
Visuals around Bandra Reclamation this morning. pic.twitter.com/04xqFvml6v
— ANI (@ANI) October 28, 2024
ठाणे और रायगढ़ में बारिश का अलर्ट
#MumbaiRains forecast 29-31 Oct 2024 ⛈️
Mumbai, Thane & Raigad are expected to get moderate rains with Thunderstorms for the next 48 hours. Rain is likely to be mostly during evening/night hours, on hit & miss manner.
As a result, humidity will increase in the next few days,…
— Mumbai Rains (@rushikesh_agre_) October 29, 2024
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 304 दर्ज किया गया, जो रविवार के 355 से थोड़ा बेहतर था. हालांकि, दिल्ली के 40 निगरानी स्टेशनों में से 36 के आंकड़ों के अनुसार, 23 स्टेशन जैसे बवाना, बुराड़ी, जहांगीरपुरी, द्वारका, रोहिणी, आनंद विहार, पटपड़गंज, अशोक विहार और नेहरू नगर की हवा "बहुत खराब" श्रेणी में थी. वहीं, दिल्ली से सटे शहरों जैसे गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हवा की गुणवत्ता थोड़ी बेहतर रही, जहां यह "खराब" श्रेणी में दर्ज की गई.
वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ा है. मुंबई शहर के कई इलाकों में बीते सोमवार और रविवार को हवा में धुंध की परत छाई रही, जिससे शहर के विभिन्न इलाकों में समग्र वायु गुणवत्ता खराब हो गई. इस बीच मौसम विभाग ने ठाणे और रायगढ़ में अगले 48 घंटों के दौरान गरज के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. यह बारिश ज़्यादातर शाम या रात के समय होगी और रुक-रुक कर हो सकती है. इसके चलते अगले कुछ दिनों में आर्द्रता में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जिससे लोगों को उमस का एहसास हो सकता है.
26 से 27 अक्टूबर के बाद ठंड में थोड़ी कमी आ सकती है, जिससे रातें फिर से गर्म होने की उम्मीद है. हालांकि, 1 नवंबर के बाद से तापमान में फिर से गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है.