
मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए बड़ा फैसला लिया है. 31 मार्च 2025 (सोमवार) को सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद सरकारी लेन-देन करने वाले सभी एजेंसी बैंक खुले रहेंगे. यह कदम वित्तीय वर्ष 2024-25 के वार्षिक समापन को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.
RBI द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सरकारी रसीदों और भुगतानों की समुचित लेखा व्यवस्था के लिए विशेष क्लियरिंग ऑपरेशन किए जाएंगे. इसके तहत, सरकारी चेकों के निपटान के लिए 31 मार्च को विशेष क्लियरिंग आयोजित की जाएगी, जिसके लिए भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग (DPSS) आवश्यक निर्देश जारी करेगा.
हालांकि, RBI ने करदाताओं से अपील की है कि वे अपने कर भुगतान से जुड़े लेन-देन को समय पर पूरा करें ताकि अंतिम समय की असुविधा से बचा जा सके. इसके साथ ही, एजेंसी बैंकों को वार्षिक समापन के लिए अलग से निर्देश दिए गए हैं.
31 मार्च को खुले रहेंगे बैंक
All banks will remain open for transactions on 31st March 2025 despite it being a public holiday, to provide convenience to taxpayers. pic.twitter.com/AkuZWoFHQZ
— All India Radio News (@airnewsalerts) March 17, 2025
RBI ने क्यों लिया यह फैसला ?
31 मार्च को ईद उल फितर की वजह से सिर्फ हिमाचल प्रदेश और मिजोरम को छोड़कर लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद रहने वाले थे. लेकिन वित्तीय वर्ष के अंत में सरकारी ट्रांजैक्शंस की सही रिकॉर्डिंग के लिए RBI ने सभी एजेंसी बैंकों को काम करने का निर्देश दिया है ताकि सरकार से जुड़े सभी वित्तीय लेन-देन समय पर पूरे किए जा सकें.