
कुछ ही दिनों में जून माह 2025 शुरु होने वाला है, ऐसे में यह जानना बहुत आवश्यक है कि इस माह कब-कब और कितने दिन बैंक बंद रहेंगे, ताकि हम अपने बैंक कार्यालय से संबंधित जरूरी कार्यों को समय रहते नियोजित कर सकें. हालांकि कैश के लेन-देन संबंधी कार्य एटीएम मशीनों के जरिये चौबीसों घंटे निपटाये जा सकेंगे. रिजर्व बैंक द्वारा जारी बैंक अवकाश की सूची के अनुसार इस माह कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें रविवार के साप्ताहिक अवकाश तथा दूसरे एवं चौथे शनिवार के अवकाश भी शामिल हैं, और क्षेत्रीय अवकाश भी जुड़े हैं. इस तरह इस जून माह 2025 में अपेक्षाकृत बैंक ज्यादा दिन खुलेंगे, हालांकि आपको लॉन्ग वीकेंड का भी पूरा-पूरा अवसर मिलेगा, जब आप एक दो दिन की लीव लेकर चार से पांच दिन के लिए कहीं घूमने-फिरने का कार्यक्रम बना सकते हैं. आइये जानते हैं जून 2025 माह में किन किन दिन बैंक बंद रहेंगे. यह भी पढ़ें : Apara Ekadashi 2025 Wishes: अपरा एकादशी के इन भक्तिमय हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
जून माह 2025 में बैंक अवकाश की पूरी सूची
01 जून 2025, रविवार साप्ताहिक बैंक अवकाश संपूर्ण भारत में
07 जून 2025, शनिवार बकरी ईद/ ईद-अल-अजहा संपूर्ण भारत में
08 जून 2025, रविवार साप्ताहिक बैंक अवकाश संपूर्ण भारत में
11 जून 2025, बुधवार संत गुरु कबीर जयंती हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश
12 जून 2025, गुरुवार गुरु हरगोबिंद जी जयंती जम्मू कश्मीर, एवं पंजाब
14 जून 2025, शनिवार माह का दूसरा शनिवार संपूर्ण भारत में
15 जून 2025, रविवार साप्ताहिक बैंक अवकाश संपूर्ण भारत में
22 जून 2025, रविवार साप्ताहिक बैंक अवकाश संपूर्ण भारत में
27 जून 2025, शुक्रवार रथ यात्रा मणिपुर, उड़ीसा
28 जून 2025, शनिवार माह का चौथा शनिवार संपूर्ण भारत में
29 जून 2025, रविवार साप्ताहिक बैंक अवकाश संपूर्ण भारत में
30 जून 2025, सोमवार रेमना नी मिजोरम