
Apara Ekadashi 2025 Wishes In Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अपरा एकादशी का व्रत किया जाता है, जिसका विशेष महत्व बताया जाता है. इस साल 23 मई 2025 को अपरा एकादशी (Apara Ekadashi) मनाई जा रही है, जिसे अचला एकादशी (Achala Ekadashi) और जलक्रीडा एकादशी (Jalakrida Ekadashi) के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भक्त व्रत रखकर जगत के पालनहार भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) के साथ-साथ मां लक्ष्मी (Mata Laxmi) की पूजा-अर्चना करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से व्रती को जाने-अनजाने में हुए सभी पापों से मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही उनके सभी दुख दूर होते हैं और समस्त मनोकामनाएं पूरी होती है. इतना ही नहीं एकादशी का व्रत करने वालों को मृत्यु के बाद वैकुंठ लोक में स्थान प्राप्त होता है.
हिंदू धर्म में अपरा एकादशी का विशेष महत्व है, जो सभी पापों और दुखों से मुक्ति दिलाने के साथ-साथ जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाता है. इसके साथ ही जीवन में धन-धान्य और सुख-समृद्धि की बढ़ोत्तरी होती है. अपरा एकादशी के इस खास अवसर पर आप इन भक्तिमय हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपने प्रियजनों को इस पर्व की शुभकामाएं दे सकते हैं.





ऐसी मान्यता है कि अपरा एकादशी के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करने से भूत-योनि, ब्रह्म-हत्या, पर-निंदा जैसे पाप मिट जाते हैं, साथ ही झूठी गवाही, झूठ बोलने, झूठे शास्त्र पढ़ने, झूठे आडंबर, पर-स्त्री गमन जैसे पापों से भी मुक्ति मिलती है. इस व्रत को करने से कार्तिक पूर्णिमा पर तीनों पुष्कर में गंगा-स्नान और पितरों के लिए पिंडदान करने के समान फल प्राप्त होता है. इस दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी और सूर्य देव की पूजा करना काफी शुभ माना जाता है.