नई दिल्ली: भारत में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का लंबे समय से इंतजार था. लेकिन वह इंतजार जल्द ही लोगों का खत्म होने वाला हैं. बुधवार को सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) की बैठक के एक दिन बाद सरकार की तरफ से कहा गया कि पूरे भारत में दो जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन (Dry Run) किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक में इस पर फैसला किया गया. इससे पहले 28 और 29 दिसंबर को देश के 4 राज्यों में ड्राई रन का आयोजन किया गया था. जो अब एक साथ देश में ड्राई रन किया जाएगा.
कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड-19 वैक्सीन के लिए तैयार रहने को कहा है. स्वास्थ्य सचिव सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ उच्चस्तरीय मीटिंग कर रहे हैं. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Union Health Secretary Rajesh Bhushan) ने कई शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लिया. यह भी पढ़े: Coronavirus Distribution: वैक्सीन वितरण के लिए भारत के पास है मजबूत सप्लाई चेन
Dry run will be conducted by all the State & UT governments on 2nd Jan 2021. The activity is proposed to be conducted in all State Capitals in at least 3 session sites; some States will also include districts that are situated in difficult terrain/have poor logistical support:GoI
— ANI (@ANI) December 31, 2020
वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने भी संकेत दिए कि जल्द ही टीका आ सकता है. गुरुवार को पीएम ने कहा कि कोविड-19 का टीका आने के बाद भी लोग लापरवाही ना बरतें. गुजरात के राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखे जाने के कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि देश में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या में कमी आई है. लेकिन अभी भी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत हैं.