Bangladesh National Cricket Team vs Zimbabwe National Cricket Team, Test Series 2025: बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 20 अप्रैल से होगा. आठ अप्रैल को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 20 अप्रैल से सिलहट (Sylhet) में खेला जाएगा. जबकि, दूसरा टेस्ट मैच 28 अप्रैल से चैटोग्राम (Chattogram) में होगा. ये दोनों मुकाबले भारतीय समयानुसा सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा. बांग्लादेश की टीम 22 साल के युवा तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब (Tanzim Hasan Sakib) को शामिल किया है. तंजीम हसन साकिब चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे 30 वर्षीय अनुभवी गेंदबाज तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) की जगह लेंगे. तंजीम हसन साकिब पहली बार टेस्ट टीम में नजर आएंगे. दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच का स्कोरकार्ड Live
जिम्बाब्वे की टीम इस टेस्ट सीरीज के लिए ढाका पहुंच गई. फरवरी में आयरलैंड का दौरा मिस करने के बाद कप्तान क्रेग एर्विन की भी वापसी हुई हैं. वहीं, तफदज़वा त्सिगा और वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा को टीम में शामिल हैं, दोनों खिलाड़ी करीब दो साल के बाद टीम में लौटे हैं. इस दौरे के लिए युवा गेंदबाज विंसेंट मासेकेसा को मौका दिया गया है. इसके अलावा निकोलस वेल्च ने आयरलैंड में प्रभावित करने के बाद अपना स्थान बरकरार रखा है.
बांग्लादेश ने आगामी सीरीज के लिए एक मजबूत टेस्ट टीम की घोषणा की है, जिसमें कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो और अनुभवी मुश्फिकुर रहीम की वापसी हुई है, जो अपने 100वें टेस्ट मैच के करीब हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.
यहां देखें पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20 अप्रैल - 24 अप्रैल- बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे (सुबह 9:30 बजे)
दूसरा टेस्ट: 28 अप्रैल - 2 मई 2025- बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे (सुबह 9:30 बजे).
बांग्लादेश टेस्ट स्क्वाड: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, महिदुल इस्लाम भुइयां अंकोन, जेकर अली अनिक (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज (उपकप्तान), ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, सैयद खालिद अहमद, तंजीम हसन साकिब.
जिम्बाब्वे टेस्ट स्क्वाड: क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, वेस्ले मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, विंसेंट मासेकेसा, न्याशा मायावो, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारावा, विक्टर न्याउची, तफदज़वा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स.













QuickLY