गोवा (Goa) के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के निधन के बाद केंद्र सरकार ने 18 मार्च को राष्ट्रीय शोक (National Mourning) की घोषणा की है. इसके साथ ही पर्रिकर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान (State Funeral) के साथ किया जाएगा. राष्ट्रीय शोक के दौरान सोमवार को देश की राजधानी के साथ ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानी में राष्ट्र ध्वज (National Flag) आधा झुका रहेगा. इसके अलावा सोमवार को सुबह 11 बजे मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी बुलाई गई है.
Centre has announced national mourning on March 18, following demise of Goa Chief Minister #ManoharParrikar. State funeral will be accorded to him. National Flag will fly at half-mast in the National Capital & capitals of States & UTs. pic.twitter.com/AD9Fg5jSYD— ANI (@ANI) March 17, 2019
पणजी: गोवा (Goa) के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) का रविवार शाम को निधन हो गया. वह 63 साल के थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर के मनोहर पर्रिकर की निधन की जानकारी दी. पर्रिकर के निधन के बाद सोमवार को सुबह 11 बजे मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. लेकिन यदि बात करे मनोहर पर्रिकर के बारे में तो भारतीय राजनीति में उनकी पहचान 'मिस्टर क्लीन' के रूप में होती है. बेहद सरल और बिना तामझाम के जीवन जीने वाले इंसान थे. जो हमेशा जनता से जुड़े रहने की कोशिश करते थे.
गोवा (Goa) के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) रविवार शाम को निधन हो गया. वह 63 साल के थे. मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य (Health) लेकर गोवा के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से रविवार शाम को पहले ट्वीट किया गया था कि उनकी हालत बेहद नाजुक है. डॉक्टर अपनी भरपूर कोशिश कर रहे हैं. हालांकि डॉक्टर्स उन्हें बचाने में असफल रहे. इससे पहले शनिवार को गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और बीजेपी विधायक माइकल लोबो (Michael Lobo) ने बताया था कि मनोहर पर्रिकर की हालत बेहद खराब है और उनके ठीक होने की उम्मीद कम है.
Extremely sorry to hear of the passing of Shri Manohar Parrikar, Chief Minister of Goa, after an illness borne with fortitude and dignity. An epitome of integrity and dedication in public life, his service to the people of Goa and of India will not be forgotten #PresidentKovind— President of India (@rashtrapatibhvn) March 17, 2019
जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) से पहले आईएएस टॉपर शाह फैसल (Shah Faesal) ने रविवार को अपनी पार्टी 'जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट' लॉन्च की. शाह फैसल की इस पार्टी में जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शहला राशिद (Shehla Rashid) भी शामिल हुई हैं. यह कार्यक्रम राजबाग में गिनदुन मैदान में किया गया. बता दें कि साल 2010 बैच के यूपीएससी टॉपर ने कश्मीर में लगातार हत्याओं और भारतीय मुसलमानों के हाशिए पर होने का विरोध करते हुए इस साल जनवरी में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) से इस्तीफा दे दिया था.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) विधानसभाओं में ज्यादातर सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा रविवार को कर दी. दोनों राज्यों में 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के साथ मतदान होगा. एक बयान के अनुसार, बीजेपी ने 175 सदस्यीय आंध्र प्रदेश विधानसभा में 123 सीटों के लिए और 60 सदस्यीय अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में 54 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी.
उर्दू (Urdu) भाषा को बढ़ावा देने के लिए सरकार बॉलीवुड (Bollywood) स्टार्स की सहायता लेना चाहती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार उर्दू भाषा को प्रमोट करने के लिए शाहरुख खान (Shahrukh Khan), सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मदद ले सकती है. हालांकि इसे लेकर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, मानव संसाधन विकास विभाग के अन्तर्गत आने वाली स्वायत्त संस्था नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ उर्दू लैंग्वेज (NCPUL) द्वारा उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के लिए इन तीनों नामों पर विचार किया जा रहा है.
उत्तराखंड के बागेश्वर में शादी के कार्ड पर एक परिवार को बीजेपी (BJP) का चुनाव चिन्ह छपवाकर वोट देने की अपील करना भरी पड़ गया है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने उनके इस संदेश को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए वर पक्ष को स्पष्टीकरण देने को लेकर नोटिस जारी किया है. नोटिस का जवाब 24 घंटे के भीरत नहीं देने पर उनके खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन और लोक प्रतिनिधित्व एक्ट के तहत भी केस दर्ज की बात कही गई है.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने यूपी की 7 सीटों पर उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजब्बर (Raj Babbar) ने रविवार को कहा कि कांग्रेस प्रदेश में 80 में से सात सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारेगी.लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने दिखाई दरियादिली, एसपी-बीएसपी और RLD के लिए छोड़ी ये 7 सीटें
पूर्व जेएंडके सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा यह सच है कि हमें कांग्रेस से गठबंधन के लिए प्रस्ताव मिला था लेकिन हमने उन्हें स्पष्ट रूप से कहा है कि घाटी की 3 सीटों पर केवल नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार ही होंगे.
Omar Abdullah, National Conference leader & former J&K CM: It's true that we had received a proposal from Congress for alliance (in J&K for Lok Sabha polls). But we've told them clearly that only National Conference candidate will be there on the 3 seats in the valley (Kashmir) pic.twitter.com/0sJXunBa31— ANI (@ANI) March 17, 2019
अफगानिस्तान में बम धमाकों में पुलिस प्रमुख सहित 7 की मौत
लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सभी राजनितिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की सूची तैयार कर ली है और जल्द ही जारी कर देगी. शनिवार देर रात करीब आठ घंटे चली बैठक में उम्मीदवारों को टिकट देने पर फैसला लिया गया. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत अन्य दिग्गज नेता मौजूद थे. अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बिहार के बेगूसराय से अपना उम्मीदवार बनाया है.
इस बार नवादा सीट एनडीए में शामिल राम विलास पासवान की पार्टी एलजेपी को चली गई हैं. यहां से एलजेपी से वीना सिंह को टिकट मिला हैं. वीना सिंह वर्तमान में मुंगेर से सांसद हैं. वीना सिंह बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी हैं. बीजेपी ने पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद और आरा से केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को टिकट दिया है.
इसके अलावा महाराष्ट्र की नागपुर सीट से नितिन गड़करी, मुंबई नॉर्थ सेंटर से पूनम महाजन, मुंबई नॉर्थ ईस्ट से किरीट सोमैया को बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा है. आपको बता दें कि 10 मार्च को मुख्य चुनाव आयोग सुनील अरोड़ा ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया था. इसके तहत पहले चरण में 11 अप्रैल को 91 सीटों पर मतदान होंगे. इसके बाद दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में 97 सीटों पर वोट पड़ेंगे. ये चुनाव कुल सात चरणों में कराए जा रहे हैं. इसके बाद 23 मई को सभी सीटों के नतीजे एक साथ आएंगे.