लखनऊ: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने यूपी की 7 सीटों पर उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजब्बर (Raj Babbar) ने रविवार को कहा कि कांग्रेस प्रदेश में 80 में से सात सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारेगी. कांग्रेस नेता राजबब्बर ने रविवार को बताया कि मैनपुरी, कन्नौज, फिरोजाबाद और जहां से मायावती (Mayawati) या आरएलडी (RLD) के जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) और अजीत सिंह चुनाव लड़ेंगे, वहां कांग्रेस अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी. आपको बताना चाहते है कि उत्तरप्रदेश में एसपी-बीएसपी (SP-BSP) और आरएलडी साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. गठबंधन ने अमेठी और रायबरेली में उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है.
बता दें कि अमेठी से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और रायबरेली से सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) सांसद हैं. एसपी ने मैनपुरी से मुलायम सिंह (Mulayam Singh Yadav), कन्नौज से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल और फिरोजाबाद से अक्षय यादव (Akshay Yadav) को टिकट दिया है.
UP Congress chief Raj Babbar: We have reached an agreement on 7 seats with Jan Adhikar party (JAP), out of those 7, JAP will fight on 5 and we will fight on 2. pic.twitter.com/Qfgt29jteL
— ANI UP (@ANINewsUP) March 17, 2019
राजबब्बर ने कहा कि BJP के लोग कहते हैं कि 2019 में चुनाव जीते तो देश मे चुनाव नहीं होगा. बीजेपी (Bhartiya Janta Party) नहीं चाहती है कि विपक्ष सवाल करे. नेहरू से लेकर राहुल तक मानते हैं कि विपक्ष सवाल करे. दूसरी विचारधारा का हमेशा सम्मान किया है.
UP Congress chief Raj Babbar: We are leaving 7 seats vacant for SP, BSP and RLD. These include Mainpuri, Kannauj, Firozabad and whatever seats Mayawati ji & RLD's Jayant ji and Ajit Singh contest from. We will also give two seats to Apna Dal - Gonda & Pilibhit. pic.twitter.com/n37SFNa04L
— ANI UP (@ANINewsUP) March 17, 2019
ज्ञात हो कि कांग्रेस ने जन अधिकार पार्टी के साथ गठबंधन का एलान करते हुए कहा कि यूपी में 7 सीटों का समझौता हुआ है. 5 सीट जन अधिकार पार्टी के सिंबल पर और 2 सीट जातीय समीकरण को देखते हुए कांग्रेस के सिंबल पर लड़ेंगे. झांसी, चंदौली, एटा, बस्ती और एक और सीट जन अधिकार पार्टी अपने सिंबल लड़ेगी.