केरल में मंगलवार को कोरोनावायरस के 5,218 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही 33 मरीजों की मौत भी हुई हैं. यह मामले बीते 24 घंटे में 56,453 सैंपलों की जांच के बाद सामने आए हैं. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने मीडिया को जानकारी देते बताया
कोरोना के असम में आज 142 नए केस पाए गए. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 2,14945 हो गई है.
Assam reported 142 new #COVID19 cases and 102 discharges today.
Total cases 2,14,945
Total discharges 2,10,398
Death toll 1004
Active cases 3540 pic.twitter.com/2XpX6VoMte— ANI (@ANI) December 15, 2020
भारत सरकार सुभाष चंद्र बोस की लिखी किताबों के पुनर्प्रकाशन पर विचार कर रही हैं. इसके साथ ही फेलोशिप भी होगा शुरू.
Govt considering reprinting some books written by Subhash Chandra Bose, starting fellowships for students to commemorate his 125th birth anniversary celebrations to begin from Jan 23: Official— Press Trust of India (@PTI_News) December 15, 2020
कोरोना के झारखंड में आज 209 नए केस पाए गए. वहीं एक मरीज की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि 211 मरीज ठीक हुए हैं.
Jharkhand reported 209 new #COVID19 cases, 211 recoveries/discharges and 1 death today.
Total cases 1,11,931
Total recoveries/discharges 1,09,352
Death toll 1001
Active cases 1578 pic.twitter.com/cFslL2gpby— ANI (@ANI) December 15, 2020
मुंबई में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार करण जौहर की कंपनी के पूर्व कार्यकारी निर्माता को मिली जमानत
Mumbai: Dharma Productions former executive producer Kshitij Ravi Prasad granted bail by Special NDPS court today in connection with a drug case.— ANI (@ANI) December 15, 2020
कोविड-19 की वैक्सीन आने पर बिहार में मुफ्त में दिया जाएगा. आज राज्य सरकार के कैबिनेट में फैसला लिया गया
एम्स प्रशासन से मीटिंग के बाद नर्स यूनियन ने हड़ताल वापस लिया.
Delhi: AIIMS Nurses Union has called off their strike following a meeting with AIIMS Administration.— ANI (@ANI) December 15, 2020
संसदीय कार्य मंत्री वी मुरलीधर राव 16-17 दिसंबर को ओमान की यात्रा पर जा रहे हैं. जहां वे कई मंत्रियों से मुलाकात करेंगे.
V Muraleedharan, Minister of State for External Affairs & Parliamentary Affairs will be undertaking an official visit to Oman on December 16-17. During the visit, he'll be meeting Foreign Minister of Oman, Labour Minister as well as other Ministers: Ministry of External Affairs pic.twitter.com/jReISVQvp7— ANI (@ANI) December 15, 2020
कोरोना संक्रमिति हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की तबीयत बिगड़ी गई है. उन्हें रोहतक से मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
आज सुबह उनका (हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज) ऑक्सीजन लेवल बहुत नीचे आ गया था पर उसे अभी कंट्रोल कर लिया गया है। उनपर ज्यादा निगरानी रखी जा सके इसके लिए उन्हें रोहतक PGI से मेदांता शिफ्ट किया गया है: स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ओ.पी. कालरा #हरियाणा pic.twitter.com/UkYH6Jraup— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2020
महाराष्ट्र 3,442 नए COVID-19 मामलों की रिपोर्ट करता है, जो टैली को 18,86,807 तक ले जाता है; राज्य के स्वास्थ्य विभाग में 70 मौतें 48,339 हैं.
Maharashtra reports 3,442 new COVID-19 cases, taking tally to 18,86,807; 70 deaths push toll to 48,339: state health department— Press Trust of India (@PTI_News) December 15, 2020
दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7 करोड़ 31 लाख के पार हो गया है. वैश्विक महामारी से संक्रमित 16 लाख 27 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, 5 करोड़ 12 लाख लोग इस खतरनाक बीमारी से ठीक भी चुके हैं. दुनिया में पिछले 24 घंटे में 5.19 लाख नए मामले सामने आए और 8,359 संक्रमितों की जान चली गई है. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर अमेरिका, भारत और ब्राजील में देखने को मिला है. बीते दिन दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद मैक्सिको, ब्राजील, इटली, रूस, यूके, पोलांड, भारत में मौत के सबसे ज्यादा केस आए.
वहीं मध्यप्रदेश में 18 दिसंबर से सभी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की रेगुलर क्लासेस शुरू हो जाएंगी. स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि, कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल आगामी 18 दिसंबर से नियमित रूप से पूरे निर्धारित समय तक के लिए संचालित होंगे. उन्होंने कहा कि बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. जबकि हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नाइट कर्फ्यू की समयसीमा बढ़ाकर पांच जनवरी कर दी गई है. राज्य सरकार ने संक्रमण की रोकथाम के लिए शिमला, कुल्लू, कांगड़ा और मंडी जिलों में नाइट कर्फ्यू को पांच जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें करें देश में मौसम कि तो, अगले दो-तीन दिनों में उत्तर भारत में रात के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई. पंजाब में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है, जबकि हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर पश्चिम राजस्थान में भी ठंड की स्थिति बनी रहेगी. तापमान गिरने से उत्तर भारत के अधिकतर हिस्से में कोहरे का असर दिखने लगा है. उत्तर प्रदेश में मौसम हिस्सा सोमवार को शुष्क रहा और कुछ जगहों पर दिन ठंडा रहा और कोहरा छाया रहा. लखनऊ में न्यूतनम तापमान 10.9 डिग्री दर्ज किया गया जबकि इलाहाबाद में यह 15 डिग्री रहा.