Zomato का ऑर्डर कैंसिल करने वाले अमित शुक्ला को पुलिस ने भेजा नोटिस, दी ये चेतावनी
जोमैटो से मंगाए गए खाने को गैर-हिंदू डिलीवरी बॉय द्वारा भेजे जाने पर ऑर्डर कैंसिल करने वाले शख्स को पुलिस ने नोटिस भेजा है. जबलपुर एसपी अमित सिंह ने कहा कि हमने एक नोटिस जारी किया है, इसे अमित शुक्ला को भेजा जाएगा. उसे चेतावनी दी जाएगी. अगर वह ऐसा कुछ भी ट्वीट करता है जो संविधान के आदर्शों के खिलाफ है, तो कार्रवाई की जाएगी.