VIDEO: कर्नाटक विधानसभा में CM कुमारस्वामी के टेबल पर देखा गया उनका इस्तीफा, CMO ने बताया फेक
एचडी कुमारस्वामी (Photo Credits: ANI)

कर्नाटक (Karnataka) में जारी सियासी संकट के बीच एक वीडियो से नई हलचल पैदा हुई. दरअसल, सोमवार को कर्नाटक विधानसभा का एक वीडियो सामने आया जिसमें देखा गया कि मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) के टेबल पर एक पत्र रखा है, जिसे उनका इस्तीफे का लेटर (Resignation Letter) बताया जा रहा था. हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने इस लेटर को फेक बताया. इस बीच, सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि मैंने राज्यपाल (Governor) को अपना इस्तीफा दे दिया है. मैं नहीं जानता कि कौन मुख्यमंत्री बनने का इंतजार कर रहा है. किसी ने मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर के यह लेटर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया है. मैं पब्लिसिटी (Publicity) के लिए इस गिरे हुए स्तर से हैरान हूं.

उधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी द्वारा पेश विश्वास प्रस्ताव पर विधानसभा में तीसरे दिन सोमवार को भी चर्चा जारी रही, उधर, कांग्रेस का कहना है कि बागी विधायकों के इस्तीफे पर अध्यक्ष का फैसला आने तक विश्वास प्रस्ताव पर मतविभाजन न कराया जाए. विधानसभा की कार्यवाही शुरु होने के समय से ही अध्यक्ष के. आर. रमेश ने सरकार को बार बार शक्ति परीक्षण की प्रक्रिया सोमवार को पूरी करने के अपने वादे का सम्मान करने की याद दिलायी. यह भी पढ़ें- कर्नाटक का सियासी संकट: कुमारस्वामी को मायावती ने दिया सहारा, BSP का एकमात्र विधायक देगा सरकार को समर्थन

देखें वीडियो-

बता दें कि कुमारस्वामी ने पिछले सप्ताह गुरुवार को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव रखा था. सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के 16 विधायकों के इस्तीफे और दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के कारण सरकार का भविष्य अधर में है. राज्यपाल वजुभाई वाला ने पहले शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे तक और बाद में दिन की समाप्ति तक विश्वास प्रस्ताव पर प्रक्रिया पूरी करने को कहा था. शुक्रवार को प्रक्रिया पूरी नहीं होने के बाद अध्यक्ष ने सरकार से यह वादा लिया था कि वह इसे सोमवार को अवश्य पूरा करेगी.

भाषा इनपुट