कर्नाटक का सियासी संकट: कुमारस्वामी को मायावती ने दिया सहारा, BSP का एकमात्र विधायक देगा सरकार को समर्थन
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Photo credits PTI)

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने कर्नाटक में पार्टी के एकमात्र विधायक को राज्य में एचडी कुमारस्वामी सरकार (HD Kumaraswamy) के समर्थन में वोट करने का निर्देश दिया है. कर्नाटक (Karnataka) में जारी सियासी संकट का अंत सोमवार को हो सकता है. कांग्रेस-जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) गठबंधन की सरकार को सोमवार को सदन में बहुमत साबित करना होगा. बीते शुक्रवार को भी कर्नाटक (Karnataka) में सियासी नाटक देखने को मिला.  बसपा प्रमुख (BSP Chief Mayawati) ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बसपा विधायक से कुमारस्वामी सरकार के समर्थन में वोट करने का निर्देश दिया है.’’एन महेश कर्नाटक में बसपा के एकमात्र विधायक हैं.

कर्नाटक में एच डी कुमारस्वामी ((HD Kumaraswamy) नीत कांग्रेस...जदएस गठबंधन सरकार के भविष्य का फैसला सोमवार को विधानसभा में होने की उम्मीद है. यह भी पढ़े-कर्नाटक का सियासी संकट: सीएम कुमारस्वामी ने कहा- जो येदियुरप्पा ने उस समय झेला था.. वही मैं अब झेल रहे हूं, लेकिन सत्ता जाने का डर नहीं

बसपा प्रमुख ने किया ये ट्वीट-

कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ((HD Kumaraswamy) को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा समाप्त करने के लिए दो बार कहा लेकिन उस दिन विधानसभा की कार्यवाही विश्वास प्रस्ताव पर मतदान के बिना ही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

बता दें कि कांग्रेस ने बेंगलुरु के ताज विवांता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक की. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदुरप्पा (B S Yeddyurappa) ने कल यानी सोमवार की सुबह विधायक दल की बैठक बुलाई है.

ज्ञात हो कि कर्नाटक (Karnataka) का राजनीतिक घमासान कल यानि सोमवार को विश्वासमत के बाद खत्म हो सकता है.कांग्रेस-जेडीएस (Congress-JDS) गठबंधन की सरकार को सदन में बहुमत साबित करना है. दरअसल शुक्रवार को भी सदन में विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी, लेकिन राजनीतिक अस्थिरता की वजह से नहीं हो पाई. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार (Ramesh Kumar) ने सदन की कार्यवाही 22 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी थी.