बिहार (Bihar) के नवादा जिले में बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल, नवादा (Nawada) में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से 8 बच्चों की मौत हो गई है. वहीं, इस हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा काशीचक प्रखंड के धानपुर गांव में हुआ है. जानकारी के मुताबिक, लोग आंधी-बारिश के दौरान पीपल के एक पेड़ के नीचे जमा हो गए थे. इसी बीच पेड़ पर बिजली गिर गई. इस हादसे के बाद गांव में कोहराम में मचा है.
Bihar: 8 children dead & 9 injured after lightning struck Dhanapur village in Nawada. More details awaited. pic.twitter.com/qU9LD5w8L2
— ANI (@ANI) July 19, 2019
इस बीच, केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से बीजेपी के सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, 'काशीचक प्रखंड के धानपुर ग्राम, नवादा में वज्रपात की घटना से स्तब्ध हूं, इस घटना में दलित परिवार के 9 लोगो की मृत्यु हो गई और 13 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, महादेव से प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द स्वास्थ्य हो और हताहत हुए लोगो के परिवारों को सहनशक्ति प्रदान करें.' यह भी पढ़ें- बिहार: RSS की जांच मामले पर BJP कार्यकर्ता ने ट्वीट कर कहा- गठबंधन तोड़े पार्टी, गिरिराज सिंह ने किया रिट्वीट तो JDU ने दिया ये जवाब
काशीचक प्रखंड के धानपुर ग्राम, नवादा में वज्रपात की घटना से स्तब्ध हूँ, इस घटना में दलित परिवार के 9 लोगो की मृत्यु हो गई और 13 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, महादेव से प्रार्थना करता हूँ कि घायल जल्द से जल्द स्वास्थ्य हो और हताहत हुए लोगो के परिवारों को सहनशक्ति प्रदान करें।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) July 19, 2019
बता दें कि इससे पहले जून महीने में बिहार के विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 30 लोगों की मौत हो गई थी. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया था कि वज्रपात से सबसे अधिक भागलपुर में छह लोगों की मौत हुई जबकि बेगूसराय में चार लोग इसकी चपेट में आ गए. इसके अलावा सहरसा, पूर्णिया, अररिया, जमुई, दरभंगा, मधेपुरा, खगड़िया, कटिहार, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, शिवहर, नवादा और गया में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हुई.