कर्नाटक (Karnataka) बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) बुधवार को बेंगलुरु (Bengaluru) के चामराजपेट (Chamrajpet) में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यालय पहुंचे. आरएसएस कार्यालय से बाहर निकलते हुए उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि मैं संघ परिवार (Sangh Parivar) के वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद लेने के लिए यहां आया था. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली (Delhi) से निर्देश का इंतजार कर रहा हूं. किसी भी समय हम विधायक दल (Legislature Party) को बुलाएंगे और फिर राजभवन (Raj Bhavan) जाएंगे. दरअसल, मंगलवार को कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार गिर गई. उसे विधानसभा में विश्वास मत में बीजेपी के 105 मतों के मुकाबले 99 वोट ही मिल पाए जिसके साथ ही राज्य में करीब तीन सप्ताह से चल रही राजनीतिक नाटकबाजी पर विराम लग गया.
उधर, बीजेपी के प्रदेश महासचिव सीटी रवि ने बताया कि हमारी आज विधायक दल की बैठक होगी और हम संसदीय बोर्ड के निर्देशों का इंतजार करेंगे. यह आ सकता है... इसके बाद हम सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी गुरुवार को राज्यपाल वजुभाई वाला से संपर्क कर सकती है और सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बड़ी संख्या में यहां पार्टी कार्यालय में उमड़ने के कारण अब कांग्रेस और जेडीएस से हटकर सत्ता का केंद्र बीजेपी पर जा टिका है. यह भी पढ़ें- कर्नाटक में विश्वास मत के दौरान गैरहाजिर रहे BSP विधायक एन महेश, मायावती ने पार्टी से निकाला
BS Yeddyurappa, BJP at RSS office in Chamrajpet, Bengaluru: I came here to take blessings of senior leaders of the Sangh Parivar. I'm waiting for instructions from Delhi, at any point of time we will call for Legislature Party and then head to the Raj Bhavan. #Karnataka pic.twitter.com/uur15ku3Ya
— ANI (@ANI) July 24, 2019
Karnataka: BJP MLA CT Ravi (in kurta), along with his supporters met Raghaveshwara Bharati Swami in Bengaluru, today. pic.twitter.com/UZqlizseDH
— ANI (@ANI) July 24, 2019
इस बीच, असंतुष्ट विधायकों ने बेंगलुरु ना लौटने का फैसला किया है. हुन्सुर से असंतुष्ट जेडीएस विधायक ए एच विश्वनाथ ने कहा कि तत्काल बेंगलुरु लौटने की कोई योजना नहीं है. हम कुछ और वक्त के लिए यहां रुकेंगे. बहरहाल, उन्होंने इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया कि क्या असंतुष्ट विधायक बीजेपी सरकार के सत्ता में आने का इंतजार कर रहे हैं.
भाषा इनपुट