बीजेपी (BJP) महासचिव और जम्मू कश्मीर में पार्टी मामलों के प्रभारी राम माधव (Ram Madhav) ने बुधवार को कहा कि स्थानीय नेता अपने स्वार्थी उद्देश्यों के लिए जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भय का माहौल बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा उठाए जा रहे कदम यहां की स्थिति के अनुसार हैं. जम्मू-कश्मीर, विशेषकर कश्मीर से सुरक्षा बलों (Security Forces) को तैनात या वापस लिया जाना एक सतत प्रक्रिया है. राम माधव ने कहा कि अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के दौरान यहां अतिरिक्त बल तैनात किए जाते हैं.
राम माधव ने कहा कि इसके अलावा हमें ब्लॉक-स्तर के चुनाव (Block-level Elections) भी कराने होंगे. लेकिन स्वार्थी उद्देश्यों (Selfish Motives) के कारण इसे किसी और चीज से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब जब भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है तो वे खुद को बचाने के लिए नाटक कर रहे हैं. यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: महबूबा मुफ्ती ने कहा- 35A की हिफाजत के लिए हम जान और माल कुर्बान करने के लिए तैयार
Ram Madhav, BJP: Extra forces are deployed here during Amarnath Yatra, we also have to conduct block-level elections. But linking this to something else is only due to selfish motives. They are doing drama to protect themselves, now when action against corruption is being taken. https://t.co/Sfz6vzDX3e
— ANI (@ANI) July 31, 2019
दरअसल, सोशल मीडिया पर अफवाहें भरी पड़ी हैं कि अनुच्छेद 35ए को जल्द ही समाप्त करने की घोषणा होने वाली है. अनुच्छेद 35ए के तहत कश्मीर में स्थाई निवासी की परिभाषा तय करने का अधिकार राज्य विधानसभा को दिया गया है. अनुच्छेद 35ए को लेकर ही विपक्ष लगातार बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है.