कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के भविष्य पर कुमारस्वामी बोले- वे आजाद हैं और हम भी आजाद हैं
एचडी कुमारस्वामी (Photo Credits: ANI)

कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस-जेडीएस (Congress-JDS) की सरकार गिरने के बाद अब उनके गठबंधन को लेकर सवाल उठने लगे हैं. इस बीच, कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को लेकर बुधवार को जब मीडियाकर्मियों ने पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने हमारे साथ उन मुद्दों पर चर्चा नहीं की है. वे आजाद हैं, हम भी स्वतंत्र हैं. अगर गठबंधन काम करता है, यदि वे चाहते हैं कि हम उनके साथ हाथ मिलाएं तो हम आगे भी साथ काम करेंगे अन्यथा हम खुद काम करेंगे और अपनी पार्टी को मजबूत करेंगे. वहीं, जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (HD Deve Gowda) ने कर्नाटक की सरकार के गिरने के बाद कहा कि हमें अपनी पूर्व की गठबंधन सरकार को लेकर कोई अफसोस नहीं है. हम पूर्व मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों सहित किसी पर भी आरोप नहीं लगा रहे हैं.

देवगौड़ा ने कहा कि कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) के बीच कोई मतभेद नहीं है, एक राष्ट्रीय पार्टी है, दूसरी क्षेत्रीय पार्टी है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जिस तरह से चीजें हुई हैं, मैंने अपने राजनीतिक करियर में कभी नहीं देखा. जिस तरह से एक राष्ट्रीय पार्टी होने के बावजूद बीजेपी लीडरशिप ने हॉर्स ट्रेडिंग की इजाजत दी, ऐसा मैंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा. यह भी पढ़ें- कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा बोले- दिल्ली से निर्देश मिलते ही हम विधायक दल को बुलाएंगे और फिर राजभवन जाएंगे

बता दें कि मंगलवार को कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार गिर गई. उसे विधानसभा में विश्वास मत में बीजेपी के 105 मतों के मुकाबले 99 वोट ही मिल पाए जिसके साथ ही राज्य में करीब तीन सप्ताह से चल रही राजनीतिक नाटकबाजी पर विराम लग गया.