कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस-जेडीएस (Congress-JDS) की सरकार गिरने के बाद अब उनके गठबंधन को लेकर सवाल उठने लगे हैं. इस बीच, कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को लेकर बुधवार को जब मीडियाकर्मियों ने पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने हमारे साथ उन मुद्दों पर चर्चा नहीं की है. वे आजाद हैं, हम भी स्वतंत्र हैं. अगर गठबंधन काम करता है, यदि वे चाहते हैं कि हम उनके साथ हाथ मिलाएं तो हम आगे भी साथ काम करेंगे अन्यथा हम खुद काम करेंगे और अपनी पार्टी को मजबूत करेंगे. वहीं, जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (HD Deve Gowda) ने कर्नाटक की सरकार के गिरने के बाद कहा कि हमें अपनी पूर्व की गठबंधन सरकार को लेकर कोई अफसोस नहीं है. हम पूर्व मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों सहित किसी पर भी आरोप नहीं लगा रहे हैं.
Ex K'taka CM HD Kumaraswamy on JD(S)-Congress coalition: Congress leaders have not discussed those issues with us. They're free, we're also free. If coalition works out, if they want we'll join hands with them otherwise we'll work by ourselves & strengthen our party on our own. pic.twitter.com/erSJAvbjDH
— ANI (@ANI) July 24, 2019
देवगौड़ा ने कहा कि कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) के बीच कोई मतभेद नहीं है, एक राष्ट्रीय पार्टी है, दूसरी क्षेत्रीय पार्टी है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जिस तरह से चीजें हुई हैं, मैंने अपने राजनीतिक करियर में कभी नहीं देखा. जिस तरह से एक राष्ट्रीय पार्टी होने के बावजूद बीजेपी लीडरशिप ने हॉर्स ट्रेडिंग की इजाजत दी, ऐसा मैंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा. यह भी पढ़ें- कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा बोले- दिल्ली से निर्देश मिलते ही हम विधायक दल को बुलाएंगे और फिर राजभवन जाएंगे
JD(S) Chief and Former PM HD Deve Gowda: There is no difference of opinion between the two parties, Congress & Janata Dal (Secular), one is a national party, another is a regional party. https://t.co/XA1DsGruUV
— ANI (@ANI) July 24, 2019
JD(S) Chief and Former PM H. D. Deve Gowda: The way in which things have happened in Karnataka, I have never seen in my political career. The way in which a national party, BJP leadership allowed this type of horse trading, I have never seen in my life. pic.twitter.com/rdp5C1vOgZ
— ANI (@ANI) July 24, 2019
बता दें कि मंगलवार को कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार गिर गई. उसे विधानसभा में विश्वास मत में बीजेपी के 105 मतों के मुकाबले 99 वोट ही मिल पाए जिसके साथ ही राज्य में करीब तीन सप्ताह से चल रही राजनीतिक नाटकबाजी पर विराम लग गया.